कमल हासन की मोस्ट अवेटेड फिल्म विश्वरूप 2 का पहला दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मिला-जुला रहा. फिल्म ने तमिलनाडु में पहले दिन रिकॉर्ड बनाया तो वहीं दूसरी ओर उत्तर भारत यानी हिन्दी बेल्ट में औसत प्रदर्शन रहा.
ओपनिंग डे पर विश्वरूप 2 का कलेक्शन चेन्नई में 93 लाख रहा. जबकि फिल्म रिलीज पर असमंजस के कारण इसकी एडवांस बुकिंग नहीं हो सकी. बताया जा रहा है कि ये चेन्नई बॉक्स ऑफिस पर छह रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है. इसके साथ ही फिल्म ने बाहुबली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. इससे कम कमाई (92 लाख रुपए) बाहुबली द कंक्लुजन ने तमिल और तेलुगु दोनों भाषाओं को मिलाकर की थी. विश्वरूप 2 ने दक्षिणी के बाकी राज्यों में भी अच्छी कमाई की है.
Vishwaroop 2 Review: एक्शन पैक्ड देशभक्ति की औसत कहानी
दूसरी ओर हिन्दी बेल्ट की बात करें तो फिल्म ने अनुमान के मुताबिक कमाई नहीं की है. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट गिरीश जौहर के अनुसार, फिल्म ने उत्तर भारत में काफी बुरा प्रदर्शन किया. फिल्म करीब 1.5 करोड़ रुपए की कमाई कर सकी है. फिल्म क्रिटिक्स ने भी फिल्म पर औसत प्रतिक्रिया दी.
Mulk Movie Review: ऋषि का उम्दा रोल, एक्टिंग के लिए याद की जाएगी फिल्म
विश्वरूप 2 का बजट लगभग 55 करोड़ रुपए बताया जा रहा है और मुल्क, मिशन इंपॉसिबल पहले से ही थिएटर में लगी हुई है, जिसकी वजह से कमाई पर अागे प्रभाव पड़ सकता है. वैसे इस फिल्म को हिंदी भाषा में लगभग 4500 शो मिले हैं.