मशहूर अभिनेता-फिल्मकार कमल हासन ट्विटर से जुड़ गए हैं और इससे जुड़ने के 24 घंटों के अंदर ही उनके 3,000 फॉलोवर्स भी बन गए.
हासन ने गणतंत्र दिवस पर ट्विटर की दुनिया में कदम रखा और इस पर उनका स्वागत सबसे पहले उनकी अभिनेत्री-गायिका बेटी श्रुति हासन ने किया.
India's freedom struggle remains unique even today. Respecting it is d only way to keep it & set new world standards
https://t.co/sj0vQC4RaL
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) January 26, 2016
ट्विटर पर पहली ट्वीट के रूप में उन्होंने राष्ट्रगान गाते समय की अपनी एक वीडियो पोस्ट की. उन्होंने वीडियो के साथ में लिखा, 'भारत की आजादी का संघर्ष आज भी अनोखा है. इसका सम्मान और नए वैश्विक मानक स्थापित करना ही इसे बरकरार रखने का तरीका है.'