अभिनेता-फिल्मकार कमल हासन अब भी अस्पताल में भर्ती हैं. दो सप्ताह पहले सीढ़ियों से गिरने के चलते उनके पैर की हड्डी टूट गई थी. अभिनेता के करीबी सूत्र ने बताया, 'कुछ और दिन तक उनके अस्पताल में रहने की संभावना है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.'
कमल हासन को कम से कम एक महीने तक पूरी तरह आराम की सलाह दी गई है. सूत्र ने बताया, 'डॉक्टरों ने उन्हें एक महीने तक आराम करने की सलाह दी है. जुलाई में पिछले सप्ताह वह आगामी त्रिभाषी फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग के लिए तैयार थे, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण फिल्म की शूटिंग सितंबर तक के लिए टाल दी गई.'
कमल फिल्म 'शब्बाश नायडू' के निर्देशन के साथ-साथ अभिनय भी कर रहे हैं. फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी तीनों में बन रही है. फिल्म का संगीत इलयाराजा ने दिया है, यह अगले साल रिलीज होगी.