scorecardresearch
 

फिल्‍म 'PK' के तमिल रीमेक में लीड रोल अदा कर सकते हैं कमल हासन?

सुपरस्टार कमल हासन हिंदी फिल्म 'पीके' की तमिल रीमेक में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं.

Advertisement
X
Aamir khan and Kamal Haasan
Aamir khan and Kamal Haasan

सुपरस्टार कमल हासन हिंदी फिल्म 'पीके' की तमिल रीमेक में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं.

Advertisement

डायरेक्‍टर राजकुमार हिरानी की 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' की रीमेक 'वसूल राजा एमबीबीएस' और 'थ्री ईडियट्स' की रीमेक 'ननबन' बना चुकी फिल्म निर्माण कंपनी जेमिनी फिल्म सर्किट 'पीके' का रीमेक बनाने की तैयारी में है. फिल्म निर्माण कंपनी के एक करीबी सूत्र ने बताया, 'जेमिनी फिल्म सर्किट' ने फिल्म के रीमेक के राइट्स खरीदे हैं और इसमें कमल हासन मुख्य भूमिका निभा सकते हैं. जेमिनी पहले भी हिरानी की दो फिल्मों के रीमेक बना चुके हैं और वे 'पीके' से काफी प्रभावित हैं.

एक सूत्र के मुताबिक, 'कमल हासन अपनी पसंद का निर्देशक चुनेंगे, वह फिल्म का निर्देशन स्वयं भी कर सकते हैं.' 'पीके' का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया है और सुपरस्टार आमिर खान ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है. यह फिल्म 2014 की सुपरहिट फिल्‍म साबित हुई. कमल हासन इस समय तमिल फिल्म 'उत्तम विलेन' और 'पापनाशम' में व्यस्त हैं.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement