scorecardresearch
 

दस का दम के सेट पर साथ होंगे बिग बॉस और बिग बॉस तमिल के होस्ट

सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों रिएलिटी टीवी शो 10 का दम को होस्ट कर रहे हैं.

Advertisement
X
सलमान खान और कमल हासन
सलमान खान और कमल हासन

Advertisement

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जितने सिल्वर स्क्रीन पर पॉपुलर हैं उतने ही छोटे पर्दे पर भी. जहां उनकी बॉलीवुड फिल्में 100, 200 या 300 करोड़ क्लब में एंट्री लेती रहती हैं वहीं उनके छोटे पर्दे के शो भी कम पॉपुलर नहीं हैं. बिग बॉस सीजन 11 को होस्ट करने के बाद इन दिनों सलमान रिएलिटी टीवी शो 'दस का दम' को होस्ट कर रहे हैं. जल्द ही इस शो में एक दिलचस्प कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा.

पहली बार सलमान की फिल्म में कटरीना-प्रियंका शेयर करेंगी स्क्रीन!

बिग बॉस का तमिल वर्जन होस्ट कर रहे कमल हासन सलमान खान के शो 'दस का दम' के सेट पर आएंगे. इस तरह बिग बॉस हिंदी और बिग बॉस तमिल, दोनों के होस्ट पहली बार किसी अन्य शो के सेट पर मौजूद होंगे. कमल यहां अपनी अपकमिंग फिल्म विश्वरूपम 2 के प्रमोशन के लिए आएंगे. मालूम हो कि साल 2013 में जब इस फिल्म का पहला पार्ट रिलीज हुआ था तब इसका पुरजोर विरोध किया गया था.

Advertisement

'भारत' के बाद प्रियंका को मिली एक और हिंदी फिल्म, शुरू की तैयारी

उस वक्त सुपरस्टार सलमान खान ने इस फिल्म का समर्थन किया था और लोगों से अपील की थी कि वे फिल्म देखने जाएं. बता दें कि इस एपिसोड की शूटिंग 16 जुलाई को तय की गई है. हाल ही में फिल्म रेस-3 में नजर आए सलमान जल्द ही फिल्म जीरो में गेस्ट अपीयरेंस देते नजर आएंगे. इतना ही नहीं उनकी पॉपुलर फिल्म किक और दबंग का अगला पार्ट बनाए जाने की भी बातें हो रही हैं.

Advertisement
Advertisement