scorecardresearch
 

कमल हासन की सरकार को चुनौती, कहा- अत्याचार खत्म होने तक लड़ाई जारी

बॉलीवुड के कई सितारों के साथ ही मलयालम इंडस्ट्री के कुछ सितारे भी इस कानून के खिलाफ नजर आए हैं. पिछले कुछ समय से देश में CAA-NRC के मुद्दे पर चल रहे बवाल के बीच कमल ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है.

Advertisement
X
कमल हासन
कमल हासन

Advertisement

सुपरस्टार एक्टर, स्क्रीनराइटर और राजनेता कमल हासन शुरुआत से ही नागरिकता संशोधन कानून CAA के विरोधी रहे हैं. बॉलीवुड के कई सितारों के साथ ही मलयालम इंडस्ट्री के कुछ सितारे भी इस कानून के खिलाफ नजर आए हैं. पिछले कुछ समय से देश में CAA-NRC के मुद्दे पर चल रहे बवाल के बीच कमल ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है.

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि उन्हें समझना चाहिए कि संसद में मेजॉरिटी हासिल करने से उन्हें हमारे देश के फैब्रिक को बर्बाद करने का अधिकार नहीं मिला है. सीएए के बाद उनका अगला कदम एनआरसी होगा. आप किसी शख्स के डॉक्यूमेंट्स या उनकी कमी के आधार पर उनके वंश-परंपरा को साबित नहीं कर सकते हो. मेरी लड़ाई तब तक खत्म नहीं होगी जब तक ये अत्याचार खत्म नहीं हो जाता.

Advertisement

इससे पहले मक्कल नीडि मैम पार्टी के अध्यक्ष कमल हासन ने CAA का विरोध कर रहे चेन्नई के मद्रास विश्वविद्यालय के छात्रों से मुलाकात भी की थी. कमल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें पुलिस ने अंदर जाने की इजाजत नहीं दी थी. कमल हासन ने कहा मरते दम तक मैं खुद को एक छात्र ही कहूंगा. उन्होंने आगे कहा कि मैं यहां उन छात्रों की रक्षा करने के लिए आया हूं.

उन्होंने इसके अलावा सीएए और एनआरसी के विरोध में गिरफ्तार हुए रामचंद्र गुहा और योगेंद्र यादव जैसी हस्तियों के सपोर्ट में भी ट्वीट किया था और सरकार पर व्यंग्य कसा था. उन्होंने लिखा था, 'रामचंद्र गुहा और योगेंद्र यादव जैसे भारत के सोच-विचार और सवालों को गिरफ्तार करके सत्याग्रह की आग में झोंकने के लिए सरकार की मूर्खता की सराहना करते हैं. फिर भी मैं उनकी सुरक्षा के लिए चिंतित हूं. भारत आपके साथ है.'

गौरतलब है कि सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर बवाल मचा हुआ है और अनुराग कश्यप, फरहान अख्तर, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, स्वरा भास्कर जैसे कई सितारों ने इस कानून के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया है.

Advertisement
Advertisement