अभिनेता-फिल्मकार कमल हासन की आगामी तमिल-तेलुगू फिल्म 'ठूंगावनम' में सिर्फ एक गाना होगा. यह रोमांचपूर्ण फ्रांसीसी फिल्म 'स्लीपलेस नाइट' का रीमेक है.
फिल्म के निर्देशक राजेश सेल्वा ने बताया, 'गाना कमल सर ने गाया है और इसे लिखा वैरामुथू ने है. हमने तमिल में गाना रिकॉर्ड कर लिया है और जल्द ही इसके तेलुगू संस्करण की रिकॉर्डिग पर काम करेंगे.'
फिल्म के मुख्य दृश्यों की शूटिंग हाल में पूरी हुई है. टीम फिलहाल फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन वर्क में व्यस्त है. 'ठूंगावनम' में त्रिशा कृष्णन, प्रकाश राज, संपत राज, मधु शालिनी और किशोर भी हैं.
तेलुगू में इसका नाम 'चीकती राज्यम' है जो इस दीवाली पर रिलीज होने जा रही है.
इनपुट: IANS