नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात काफी बिगड़ गए हैं जिसके चलते 4 जगहों पर कर्फ्यू लगाया जा चुका है. हिंसक मुठभेड़ों के बाद नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में पुलिस ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया है. बॉलीवुड से भी कई सितारों की इस मामले में प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक्टर और राजनेता कमल हसन ने भी इस मामले में ट्वीट करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
कमल हसन बोले, धर्म नहीं सिर्फ लोग देते हैं नफरत फैलाने की इजाजत
कमल हसन ने ट्वीट करते हुए लिखा, आखिर कैसे हमारे संगठित और विविधता से भरे देश में हम इन नफरती बच्चों को उन्माद फैलाने दे रहे हैं? रुक जाओ. इससे पहले कि देर हो जाए, कृपया तर्क की ओर लौट आइए. कोई भी धर्म नफरत फैलाने की इजाजत नहीं देता है, सिर्फ लोग नफरत फैलाते हैं. हिंदुस्तान इससे पहले भी ऐसे पागलपन से बच कर निकलने में कामयाब रहा है. मैं उम्मीद करता हूं कि ये देश दोबारा ऐसा करने में कामयाब रहेगा.
How can we allow these children of hate to run amok in my United and diverse India.
Stop!
Please return to reason, before it is too late.
No religion propagates hate, only people do.
India has survived such madness before, I sincerely hope it will again.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) February 25, 2020
गौरतलब है कि कमल हसन के अलावा अनुराग कश्यप, स्वरा भास्कर, संध्या मृदुल, कृतिका कामरा, मोहम्मद जीशान अयूब जैसे कई सितारों ने उत्तर दिल्ली में उग्र होते हालातों के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए एक्शन लेने की अपील की है.
View this post on Instagram
इससे पहले कमल हसन एक त्रासदी भरी घटना के चलते भी चर्चा में थे. दरअसल कमल हसन की फिल्म के सेट पर भयानक हादसा हुआ था. चेन्नई के ईवीपी स्टूडियो में क्रेन के क्रैश हो जाने के चलते तीन लोगों को अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ा था. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक क्रेन के क्रैश हो जाने के चलते तीन लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 15 लोग घायल भी हुए हैं. कमल ने इसके बाद मृतक लोगों को एक-एक करोड़ की सहायता राशि देने का ऐलान किया था.