क्या आप जानते हैं खूबसूरत अदाकारा श्रुति हासन अपने पिता कमल हासन को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने वाली हैं.
दरअसल श्रुति हासन की अगली फिल्म 'गब्बर इज बैक' 1 मई को रिलीज होने जा रही है और 1 मई को ही उनके एक्टर पिता की फिल्म 'उत्तम विलेन' भी रिलीज हो रही है. सूत्रों की माने तो श्रुति के करियर में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जिसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं. हालांकि दोनों फिल्मों की भाषाएं और स्टाइल अलग है लेकिन यह देखना मजेदार होगा कि बॉक्स ऑफिस पर दोनो में किस एक्टर को ज्यादा दर्शक मिलते हैं.
फिल्म 'गब्बर इज बैक' ब्लॉकबस्टर हिट रही तमिल फिल्म 'रमन्ना' की हिंदी रीमेक है. इसके अलावा कमल स्टारर 'उत्तम विलेन' को रमेश अरविंद डायरेक्ट कर रहे हैं, जो कमल के दोस्त भी हैं. फिल्म की कहानी आठवीं सदी के रंगमंच कलाकार और आधुनिक सुपरस्टार के बारे में है. इस फिल्म में दोनों रोल कमल हासन ने अदा किए हैं.