scorecardresearch
 

इंडियन 2: दर्दनाक हादसे में मरे लोगों के परिवार को 1 करोड़ देंगे कमल हसन

कमल हसन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम यूं तो गर्व करते हैं कि कोई फिल्म करोड़ों में बनती हैं लेकिन मैं पर्सनली बेहद शर्मिंदा फील कर रहा हूं कि जो लोग करोड़ों की लागत में बनने वाली फिल्म के लिए काम कर रहे होते हैं उन्हें हम पूरी सुरक्षा भी प्रदान नहीं करा पाते.

Advertisement
X
कमल हसन सोर्स इंस्टाग्राम
कमल हसन सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

फिल्म इंडियन 2 के सेट पर हुए खतरनाक एक्सीडेंट से कमल हसन और काजल अग्रवाल जैसे सितारे बाल-बाल बचे हैं लेकिन सेट पर मौजूद तीन टेक्नीशियन्स की मौत हो गई जिसमें से एक इस फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर भी थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे में 10 लोग घायल भी हुए हैं. इस घटना के तुरंत बाद कमल पास ही के अस्पताल पहुंचे थे और उन्होंने मीडिया के साथ बात की थी.

कमल हसन बोले, इंडस्ट्री के तौर पर होना होगा एकजुट

प्रेस से बातचीत में कमल हसन ने कहा, ये घटना साफ करती है कि सिनेमा इंडस्ट्री में काम कर रहे लोगों की सुरक्षा पर अब भी कई सवाल खड़े होते हैं. मैं आज सुबह अपने कुछ दोस्तों से बातचीत कर रहा था कि एक इंडस्ट्री के तौर पर हमें एकजुट होना होगा ताकि भविष्य में इस तरह के दर्दनाक हादसे ना हो पाएं. हम यूं तो गर्व करते हैं कि कोई फिल्म करोड़ों में बनती हैं लेकिन मैं पर्सनली बेहद शर्मिंदा फील कर रहा हूं कि जो लोग करोड़ो की लागत में बनने वाली फिल्म के लिए काम कर रहे होते हैं उन्हें हम पूरी सुरक्षा भी प्रदान नहीं करा पाते.

Advertisement

View this post on Instagram

Shooting starts today! #Indian2

A post shared by Anirudh (@anirudhofficial) on

कमल ने कहा कि मैं इस हादसे में जान गंवाने वाले हमारे साथियों के परिवारों को 1 करोड़ डोनेट कर रहा हूं. जो हमने खोया है उसकी इन पैसों से भरपाई नहीं की जा सकती है. कुछ इनमें से बेहद गरीब लोग थे. तीन साल पहले मेरा भी एक्सीडेंट हुआ था. मैं जानता हूं कि ऐसे किसी एक्सीडेंट से उबरना कितना मुश्किल होता है.

उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर कृष्णा के बारे में बात करते हुए कहा कि वो मेरे साथ असिस्टेंट के तौर पर काम कर चुका है और कल ही उसने मुझे बताया था कि उसने डायरेक्टर शंकर की टीम को जॉइन किया है. वो इस बात को लेकर बेहद गर्व महसूस कर रहा था और आज वो इस दुनिया में नहीं है. बता दें कि कृष्णा लोकप्रिय कार्टूनिस्ट मदन के दामाद थे.

गौरतलब है कि ये हादसा चेन्नई के ईवीपी स्टूडियो में क्रेन के क्रैश हो जाने के चलते हुआ. हादसे में मधु (29), चंद्रन (60) और असिस्टेंट डायरेक्टर कृष्णा (34) की जान चली गई है. जब ये हादसा हुआ उस समय फिल्म इंडियन 2 की शूटिंग ईवीपी एस्टेट स्पॉट पर चल रही थी. सोर्स के अनुसार, ये हादसा 19 फरवरी रात करीब 9.30 बजे हुआ.

Advertisement
Advertisement