scorecardresearch
 

कोरोना मरीजों के लिए पुराने घर को अस्पताल बनाना चाहते हैं कमल हासन

कई एक्टर्स जहां रिलीफ फंड्स में डोनेट कर चुके हैं वही एक्टर कमल हासन अपने चेन्नई के पुराने घर को अस्पताल में तब्दील कराने के लिए तैयार है ताकि यहां कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कराया जा सके.

Advertisement
X
कमल हासन
कमल हासन

Advertisement

कोरोना वायरस से निपटने के लिए लोग अपने-अपने स्तर पर कोशिशें कर रहे हैं. कई एक्टर्स जहां रिलीफ फंड्स में डोनेट कर चुके हैं वही एक्टर कमल हासन अपने चेन्नई के पुराने घर को अस्पताल में तब्दील कराने के लिए तैयार है ताकि यहां कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कराया जा सके. वे इस घर में गरीबों का इलाज करना चाहते हैं. कमल का कहना है कि वे अपनी पार्टी के डॉक्टर्स के सहारे मरीजों का इलाज कराना चाहते हैं और इसके लिए सरकार से अप्रूवल की कोशिशें कर रहे हैं.

कमल हासन लगातार दे रहे हैं कोरोना को लेकर अपडेट्स

कमल हासन ने ट्विटर पर ऐलान किया था कि वे उन लोगों का इलाज कराने की कोशिश करेंगे जो इस समय बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं. कमल हासन ने तमिल में किए गए अपने ट्वीट में कहा था कि सरकार को सोचना चाहिए कि रोजाना दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग इन 21 दिनों में अपना पेट कैसे भरेंगे. हम उन्हें इग्नोर नहीं कर सकते हैं. ये वो समय नहीं है जब सिर्फ अमीरों को मदद करने का समय नहीं है. छोटे और मंझले व्यापारियों ने हमेशा हमारी इकोनॉमी को बचाया है. जो इन लोगों को इग्नोर करेंगे तो वे अपनी पोजीशन खो देंगे. ये बेहद गंभीर समय है.

Advertisement

View this post on Instagram

A post shared by Kamal Haasan (@ikamalhaasan) on

गौरतलब है कि इटली, चीन और अमेरिका में हाहाकार मचाने के बाद कोरोना वायरस भारत में पांव पसारने की कोशिश कर रहा है और भारत सरकार कोशिश कर रही है कि देश मे इस वायरस का कम से कम असर हो. यही कारण है कि देश में 21 दिनों का लॉकडाउन भी लगा दिया गया है और कई सेलेब्स गरीब और वंचित तबके के लोगों को डोनेशन के सहारे मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement