scorecardresearch
 

कमल हासन की बेटी अक्षरा की पर्सनल फोटो Viral, पुलिस में की शिकायत

कमल हासन की बेटी अक्षरा के पर्सनल फोटो किसी ने हैक कर लिए हैं. इसकी श‍िकायत उन्होंने मुंबई पुलिस में की है.

Advertisement
X
अक्षरा अपने पिता कमल हासन के साथ
अक्षरा अपने पिता कमल हासन के साथ

Advertisement

कमल हासन की एक्ट्रेस बेटी अक्षरा हासन सायबर क्राइम का शिकार हो गईं. किसी ने उनके पर्सनल फोटो हैक कर लिए और वायरल कर दिए. अक्षरा ने इसकी शिकायत मुंबई पुलिस में कराई है.

अक्षरा हासन ने हैकर्स तक पहुंचने के लिए मुंबई पुलिस की सायबर सेल की मदद ली है. हाल ही में उनके पर्सनल फोटोग्राफ इंटरनेट पर वायरल हो गए. इसके बाद उन्हें पता चला कि वे सायबर क्राइम का शिकार हो गई हैं. किसी ने उनकी तस्वीरें हैक कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी हैं. इस सबके बारे में जानकर अक्षरा काफी दुखी हैं. उन्होंने इसकी शिकायत मुंबई पुलिस की सायबर सेल में करते हुए मदद मांगी है.

कमल हासन ने बनाई अपनी पार्टी, इन बयानों पर मचा था बवाल

बता दें कि अक्षरा श्रुति हासन की बहन हैं. वे अमिताभ बच्चन और धनुष स्टारर फिल्म शमिताभ में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में अपना करियर शुरू किया था.

Advertisement
जब कमल हासन के बयानों से गरमाई देश की 'राजनीति'

पिछले दिनों अक्षरा ने अपने पिता कमल हासन के बारे में लिखा था- "मेरे प्रिय बापूजी कमल हासन ने मक्कल निधि मय्यम की घोषणा की है, मेरे लिए यह गर्व का क्षण है. मेरे पिता ने मुझे सिखाया है कि प्रगति एक व्यक्तिगत यात्रा है और महान प्रगति लोगों की एकजुटता के साथ होती है, जो हमारे समाज के भविष्य की जिम्मेदारी लेते हैं. आपको प्यार बापूजी.   

Advertisement
Advertisement