scorecardresearch
 

दृश्यम से चार हफ्ते पहले रिलीज होगी कमल हासन की पापनाशम

अजय देवगन की दृश्यम 31 जुलाई को रिलीज हो रही है. लेकिन दृश्यम का तमिल रीमेक पापनाशम इससे चार हफ्ते पहले रिलीज हो रही है. तमिल रीमेक में कमल हासन लीड रोल में हैं. 

Advertisement
X
पापनाशम का सीन
पापनाशम का सीन

अजय देवगन की दृश्यम 31 जुलाई को रिलीज हो रही है. लेकिन दृश्यम का तमिल रीमेक पापनाशम इससे चार हफ्ते पहले रिलीज हो रही है. तमिल रीमेक में कमल हासन लीड रोल में हैं. दृश्यम और पापनाशम 2013 की मोहनलाल की मलयालम फिल्म दृश्यम का रीमेक है.

हिंदी वर्जन को निशिकांत कामत ने डायरेक्ट किया है, जबकि तमिल संस्करण को लिखा और डायरेक्ट जीतू जोसफ ने किया है. अजय देवगन वाला रोल तमिल में कमल हासन निभा रहे हैं. ओरिजनल मलयालम फिल्म दृश्यम को कन्नड़ में 2014 में दृश्य के नाम से बनाया था, फिर 2014 में तेलुगु में दृश्यम नाम से बनाया गया था. अब फिल्म तमिल और हिंदी दोनों में ही आ रही है.

Advertisement
Advertisement