scorecardresearch
 

केआरके ने अक्षय से पूछा- क्यों बोलते हो जय हिंद, इसका मतलब भी जानते हो?

आजतक.इन की खबर को ट्वीट करते हुए केआरके ने कहा कि जब अक्षय कुमार भारतीय नागरिक नही हैं तो वो जय हिंद क्यों बोलते हैं? क्या वो इसका मतलब भी जानते हैं?

Advertisement
X
केआरके
केआरके

Advertisement

अक्षय कुमार ने बंगलुरू में महिलाओं के साथ हुई बदसलूकी पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने वीडियो के अंत में जय हिंद बोला था. अब केआरके ने अक्षय कुमार के जय हिंद बोलने और उनकी कनाडाई नागरिकता को लेकर सवाल उठाए हैं.

 

क्या बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार भारतीय नागरिक हैं ?

इस मुद्दे पर आजतक.इन की खबर को ट्वीट करते हुए केआरके ने कहा कि जब अक्षय कुमार भारतीय नागरिक नही हैं तो वो जय हिंद क्यों बोलते हैं? क्या वो इसका मतलब भी जानते हैं? इसके बाद केआरके ने लगातार अक्षय कुमार की कनाडाई नागरिकता और भारतीयता पर सवाल उठाए और कई ट्वीट किए.

 

'जॉली एलएलबी 2' का गाना सुन हो जाएंगे 'पागल'

 

Advertisement

 

 

 

 

बता दें कि बॉलीवुड फिल्मों में देशभक्त की भूमिका निभाने वाले अक्षय कुमार ने कनाडा की नागरिकता ले ली है। ऐसे में वे भारतीय नागरिक नहीं रहे. केआरके इसी को मुद्दा बनाते हुए अक्षय पर सवाल उठा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement