scorecardresearch
 

शर्लिन से पहले करीना को ऑफर की गई थी फिल्म कामसूत्र 3D!

कामसूत्र 3D अपने रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. फिल्म के डायरेक्टर रूपेश पॉल और एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा के बीच ट्विटर पर हुई भद्दी जुबानी जंग के बाद पॉल ने कहा है कि उन्होंने इस फिल्म का ऑफर पहले करीना कपूर खान को दिया था.

Advertisement
X
करीना कपूर और शर्लिन चोपड़ा
करीना कपूर और शर्लिन चोपड़ा

'कामसूत्र 3D' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. फिल्म के डायरेक्टर रूपेश पॉल और एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा के बीच ट्विटर पर हुई 'भद्दी' जुबानी जंग के बाद पॉल ने कहा है कि उन्होंने इस फिल्म का ऑफर पहले करीना कपूर खान को दिया था.

Advertisement

एक वेबसाइट के मुताबिक रूपेश ने कहा, 'करीना कपूर इस फिल्म के लिए मेरी पहली पसंद थीं. शर्लिन से पहले मैंने उन्हे ये रोल ऑफर किया था.' करीना को फिल्म की स्क्रिप्ट तो पसंद आई लेकिन कई न्यूड सीन होने के नाते उन्होंने फिल्म साइन नहीं की.

पॉर्नोग्राफिक नेचर को लेकर फिल्म की भले ही बहुत आलोचना हुई हो लेकिन 66वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में इसकी काफी तारीफ हुई. जिसके बाद इस साल होने वाले 86वें एकैडमी अवॉर्ड्स के लिए फिल्म को बेस्ट मोशन पिक्चर, बेस्ट ओरिजनल स्कोर और बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेट किया गया.

फिल्म इस साल मई में रिलीज होनी है.

पढ़ें: कामसूत्र 3D के डायरेक्टर रूपेश पॉल को शर्लिन चोपड़ा का अभद्र जवाब

Advertisement
Advertisement