छोटे पर्दे के सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने अपने हालिया ट्वीट में सीजन 13 के कंटेस्टेंट्स को घेरा है. काम्या ने वर्तमान सीजन के कंटेस्टेंट्स पर उनके दब्बू और बैकबिचिंग वाले बर्ताव के लिए सवाल उठाया है. काम्या ने लिखा, "एक बात बताओ ये लोग मुंह खोल कर बात क्यों नहीं करते हैं." उन्होंने अपने ट्वीट में बिग बॉस और कलर्स का हैश टैग लगाया है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर शो के बारे में ट्वीट करने वाले कई कंटेस्टेंट भी ये शिकायत शो के बारे में कर रहे हैं. बता दें कि इस सीजन में अधिकतर कंटेस्टेंट आगे बढ़ने की संभावनाओं को बनाए रखने की कोशिश में खुले मैदान में आकर किसी से नहीं भिड़ रहे हैं. कहा जा सकता है कि इस बार एक्शन कम और डिप्लोमैसी व हिप्पोक्रेसी थोड़ी ज्यादा है. रश्मि और सिद्धार्थ जैसे पावरफुल कंटेस्टेंट भी सीधे तौर पर सामने नहीं आ रहे हैं.
क्या है कम एक्शन की वजह?
इसकी एक बड़ी वजह ये भी मानी जा रही है कि इस सीजन में टिके रहने और आगे बढ़ते रहने के लिए कनेक्शन्स बनाए रखने को जरूरी बताया जा रहा है. मालूम हो कि काम्या पंजाबी भी बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं. वह शो के 7वें सीजन में शो का हिस्सा बनी थीं. काम्या तकरीबन 13 हफ्ते तक शो में टिकी रही थीं और जितने वक्त वह शो का हिस्सा रहीं उन्होंने जमकर गेम्स खेले. सीजन की सबसे तगड़ी कंटेस्टेंट मानी जा रही काम्या 14वें हफ्ते में एविक्ट हो गई थीं.Love teaches you,love changes you, love makes you do things you never thought u cud do... it can bring out the best in you... Love is You @iamshalabhdang ❤️ pic.twitter.com/LaxQr8Bid0
— Kamya Punjabi (@iamkamyapunjabi) October 14, 2019
बिग बॉस सीजन 13 में इस बार कॉमनर्स को नहीं लाने का फैसला मेकर्स ने किया है. शो को एक बार फिर से पुरानी थीम पर लाया गया है. हालांकि सलमान ने लॉन्चिंग के वक्त ही ये बात साफ कर दी थी कि इस बार चीजें थोड़ा तेजी से होंगी और पिछले सीजन तक कंटेस्टेंट जिन चीजों में अपना वक्त जाया किया करते थे उनका फैसला खुद बिग बॉस ही कर देंगे. इनमें बिस्तर का चुनाव करना और ऐसे बाकी फैसले शामिल थे.