बिग बॉस 13 में लगातार आ रहे टेढ़े ट्विस्ट एंड टर्न्स शो को मजेदार बनाए हुए हैं. पिछले हफ्ते बेघर हुईं रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी अब शो में लौट चुकी हैं. बिग बॉस हाउस में दोनों एक्ट्रेस को दोबारा से देख जहां बाकी घरवाले खुश हैं, लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला को ये ट्विस्ट खास पसंद नहीं आया.
सीक्रेट रूम से लौटीं रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की नोंकझोंक दर्शकों को फिर से देखने को मिलेगी. शुक्रवार के एपिसोड में दोनों को किचन ड्यूटी को लेकर झगड़ते देखा जाएगा. बिग बॉस में कमबैक के बाद रश्मि देसाई ने पारस और अपने ग्रुप के बाकी घरवालों से बात करते हुए पूछा कि मेरे जाने के बाद सिद्धार्थ का मूड़ कैसा था? वो क्या कह रहा था?
रश्मि को बताते हुए शहनाज कहती हैं कि आपके जाने के बाद सिद्धार्थ काफी खुश था. घर में लौटने के बाद जिस तरह रश्मि फिर से शुक्ला के नाम पर गेम खेल रही हैं ये एक्ट्रेस काम्या पंजाबी को पसंद नहीं आ रहा है. काम्या पंजाबी ने रश्मि देसाई पर कमेंट करते हुए लिखा-'' सच में? क्या उसने ये कहा कि शुक्ला का मूड कैसा था मेरे जाने के बाद? मूव ऑन गर्ल.''
Seriously? Did she just say shukla ka mood kaisa tha mere jaane ke baad? MOVE ON girl #bb13 @ColorsTV
— Kamya Punjabi (@iamkamyapunjabi) November 7, 2019
सीक्रेट रूम से लौटीं रश्मि-देवोलीना का बदलेगा गेम?
दूसरे एक ट्वीट में काम्या ने लिखा- ''मुझे उम्मीद है कि रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी ने सबक सीखा होगा और अब वे बिग बॉस का गेम सेंसिबली खेलेंगी.'' बता दें, बिग बॉस से एविक्ट होने के बाद रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी को सीक्रेट रूम में भेजा गया था. दोनों को अलग अलग रूम में ठहराया गया था. वे दोनों एक-दूसरे के बारे में नहीं जानते थे कि वे सेफ हैं और सीक्रेट रूम में हैं.
I hope #RashmiDesai n #Devoleena have learnt their lessons n will play sensibly now @ColorsTV #bb13 @TheRashamiDesai @Devoleena_23
— Kamya Punjabi (@iamkamyapunjabi) November 7, 2019