टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी हाल ही में मुंबई लौटी हैं. दरअसल, टीवी शोज की शूटिंग शुरू होने जा रही है, इसलिए काम्या दिल्ली से मुंबई पहुंचीं. मुंबई पहुंचकर वो अपनी पति शलभ दांग को काफी मिस कर रही हैं. लेकिन काम्या वीडियो कॉल के जरिए अपने पति से कनेक्टेड हैं. यहां तक की वो वीडियो कॉल के जरिए पति संग वर्कआउट भी कर रही हैं.
काम्या ने पति संग किया वर्कआउट
सोशल मीडिया पर काम्या ने कुछ फोटोज शेयर की हैं. फोटो काम्या और शलभ के वीडियो कॉल की हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए काम्या ने लिखा- प्यार आपसे वो कराता है जो आपने कभी सोचा नहीं होता है कि आप करेंगे. #day1 Videocall workout done well 💪🏽
मालूम हो कि लॉकडाउन में शूटिंग रुकने के बाद से ही काम्या पंजाबी दिल्ली में अपने पति और बच्चों के साथ थी. वो फैमिली टाइम स्पेंड कर रही थी. उन्होंने पति संग कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर भी की थी. वो दिल्ली में भी पति संग वर्कआउट करती थी और मुंबई जाने के बाद भी उन्होंने इसे छोड़ा नहीं. काम्या पंजाबी ने पति शलभ दांग के साथ पोस्ट वर्कआउट सेल्फी भी शेयर की.
View this post on Instagram
Love makes you do things you never thought you would do ❤️ #day1 Videocall workout done well 💪🏽
मलाइका अरोड़ा की सोसायटी में कोरोना पॉजिटिव मिला शख्स, BMC ने की बिल्डिंग सील
OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्म रिलीज करना फायदा या नुकसान? होंगे ये बड़े बदलाव
काम्या ने इस साल फरवरी में ही अपने बॉयफ्रेंड शलभ संग शादी की थी. लॉकडाउन की वजह से दोनों को काफी सारा वक्त साथ में बिताने को मिला. काम्या मुंबई अपनी बेटी के साथ पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने अपनी और बेटी की सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा. वर्कफ्रंट पर, काम्या कलर्स के पॉपुलर सीरियल शक्ति में प्रीतो का रोल निभाती हैं.