टीवी सीरियल शक्ति की प्रीतो के किरदार में तो काम्या ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया लेकिन अब उन्होंने बनाई है एक शॉर्ट फिल्म जिसका नाम है "व्हाय नॉट डॉटर्स?" इस फिल्म को डायरेक्ट किया है काम्या के एक्स हसबैंड बंटी ने.
काम्या ने अपनी इस शॉर्ट फिल्म के बारे में आजतक से की खास बातचीत. इसमें उन्होंने कहा, "ये शॉर्ट फिल्म गर्ल चाइल्ड और बेटियों पर है लेकिन यहां मेरा मुद्दा ये है कि आज भी सोसाइटी में भेदभाव होता है बेटे और बेटी के बीच. सोसाइटी को मैं सच्चाई बताना चाहती हूं कि आज भी हम भले ही कह दें की बेटी और बेटा एक है लेकिन लोग बेटे को ही प्रायोरिटी देतें हैं."
View this post on Instagram
Advertisement
काम्या ने बताया, "शॉर्ट फिल्म मैंने मेरे अनुभवों से बनाई है. इसमें मेरे पर्सनल एक्सपीरियंस हैं. मैंने देखा है कि आज भी लोग लड़कियों को सहम के रहने को कहते हैं, चिल्ला कर बात मत करो, और ऐसी बहुत सी छोटी चीजें है जो हम अब भी लड़की और लड़कों के बीच फर्क करतें है. इस फिल्म के जरिये मैं ये दिखाना चाहती हूं कि लड़का और लड़की में आज भी जो छोटे-छोटे फर्क होते हैं और उससे लड़कियों पर क्या गुजरती है."
संगीत जगत पर राज करने वाले पंचम दा नहीं देख पाए थे अपनी आखिरी सफलता
कंपोजर्स के लगाए चक्कर, कई घंटे रहना पड़ा भूखा, यूं किया सोनू ने संघर्ष
हिमाचल में हुई शूटिंग
काम्या ने बताया की ये शॉर्ट फिल्म लॉकडाउन के बहुत पहले ही शूट की गई थी. इसे हिमाचल में शूट किया गया है प्रॉपर एक फिल्म की तरह जिसमें सभी ने बहुत मेहनत की है. साथ ही इस फिल्म के डायरेक्टर उनके एक्स पति बंटी हैं. ये शॉर्ट फिल्म यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है और इसको लेकर काम्या बेहद एक्साइटेड है.