scorecardresearch
 

रिलीज हुई काम्या पंजाबी की बनाई शॉर्ट फिल्म, दे रहीं लड़कियों के बारे में बड़ा मैसेज

काम्या ने बताया- शॉर्ट फिल्म मैंने मेरे अनुभवों से बनाई है, इसमें मेरे पर्सनल एक्सपीरियंस हैं, मैंने देखा है कि आज भी लोग लड़कियों को सहम के रहने को कहते हैं, चिल्ला कर बात मत करो, और ऐसी बहुत सी छोटी चीजें है जो हम अब भी लड़की और लड़कों के बीच फर्क करतें हैं.

Advertisement
X
काम्या पंजाबी
काम्या पंजाबी

Advertisement

टीवी सीरियल शक्ति की प्रीतो के किरदार में तो काम्या ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया लेकिन अब उन्होंने बनाई है एक शॉर्ट फिल्म जिसका नाम है "व्हाय नॉट डॉटर्स?" इस फिल्म को डायरेक्ट किया है काम्या के एक्स हसबैंड बंटी ने.

काम्या ने अपनी इस शॉर्ट फिल्म के बारे में आजतक से की खास बातचीत. इसमें उन्होंने कहा, "ये शॉर्ट फिल्म गर्ल चाइल्ड और बेटियों पर है लेकिन यहां मेरा मुद्दा ये है कि आज भी सोसाइटी में भेदभाव होता है बेटे और बेटी के बीच. सोसाइटी को मैं सच्चाई बताना चाहती हूं कि आज भी हम भले ही कह दें की बेटी और बेटा एक है लेकिन लोग बेटे को ही प्रायोरिटी देतें हैं."

View this post on Instagram

Every time I watch this film I cry a little more, with every tears in my eyes my question to the society becomes louder....... Why Not Daughter? Out now 🙏🏻 link in my bio @buntynegi @pocketfilmsin #whynotdaughter

Advertisement

A post shared by Kamya Shalabh Dang (@panjabikamya) on

काम्या ने बताया, "शॉर्ट फिल्म मैंने मेरे अनुभवों से बनाई है. इसमें मेरे पर्सनल एक्सपीरियंस हैं. मैंने देखा है कि आज भी लोग लड़कियों को सहम के रहने को कहते हैं, चिल्ला कर बात मत करो, और ऐसी बहुत सी छोटी चीजें है जो हम अब भी लड़की और लड़कों के बीच फर्क करतें है. इस फिल्म के जरिये मैं ये दिखाना चाहती हूं कि लड़का और लड़की में आज भी जो छोटे-छोटे फर्क होते हैं और उससे लड़कियों पर क्या गुजरती है."

संगीत जगत पर राज करने वाले पंचम दा नहीं देख पाए थे अपनी आखिरी सफलता

कंपोजर्स के लगाए चक्कर, कई घंटे रहना पड़ा भूखा, यूं किया सोनू ने संघर्ष

हिमाचल में हुई शूटिंग

काम्या ने बताया की ये शॉर्ट फिल्म लॉकडाउन के बहुत पहले ही शूट की गई थी. इसे हिमाचल में शूट किया गया है प्रॉपर एक फिल्म की तरह जिसमें सभी ने बहुत मेहनत की है. साथ ही इस फिल्म के डायरेक्टर उनके एक्स पति बंटी हैं. ये शॉर्ट फिल्म यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है और इसको लेकर काम्या बेहद एक्साइटेड है.

Advertisement
Advertisement