बिग बॉस में सोमवार के एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच बड़ा ड्रामा देखने को मिला. सिद्धार्थ की बातों से शहनाज इस कदर चिढ़ गईं कि उन्होंने अपना आपा खो दिया. वे जोर-जोर से रोने, चिल्लाने लगीं. बेकाबू हुईं शहनाज ने खुद को थप्पड़ भी मारे.
शहनाज गिल की इसी हरकत पर काम्या पंजाबी भड़क गई हैं. काम्या ने ट्वीट कर लिखा- ''फीलिंग्स और उम्मीद होना बिल्कुल बुरी बात नहीं है, लेकिन अपने आपको ऐसे मारना चाहे कुछ भी हो जाए गलत है. खासतौर जब आप एक गेम का हिस्सा हो. ऐसा करके आप लोगों को मौका दे रहे हो आपकी दोस्ती में और दरार डालने की. सना को ये बात समझने की जरूरत है और स्मार्ट गेम खेलनी चाहिए.''
Feelings n expectations hone bilkul buri baat nahi hai but apne aapko aise maarna chahe kuch bhi ho jaaye galat hai specially jab aap ek game ka hissa ho, aisa karke aap logon ko mauka de rahe ho aapki dosti meh aur daraar daalne ka! Sana needs to understand this n play smart! https://t.co/ll3NUFEILK
— Kamya Punjabi (@iamkamyapunjabi) January 6, 2020
क्यों शहनाज ने खुद को मारे थप्पड़?
सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज को माहिरा शर्मा को लेकर टोंट किया था कि वे उनसे जलती हैं. बस फिर क्या था. शहनाज का पारा चढ़ गया. शहनाज ने सिद्धार्थ को बार-बार कहा कि चुप रहो. मत ऐसे बोलो. लेकिन सिद्धार्थ की मस्ती चालू थी. बाद में शहनाज भड़कते हुए रोने-पीटने लगीं. शहनाज का ये बर्ताव देख आरती, शेफाली जरीवाला और असीम रियाज उन्हें संभालते दिखे. बाद में आरती से बातचीत में शहनाज ने कहा कि वो अब सिद्धार्थ को नजरअंदाज करेंगी.
काम्या पंजाबी ने की सिद्धार्थ की तारीफ
दूसरे ट्वीट में काम्या पंजाबी ने सिद्धार्थ शुक्ला की तारीफ की है. दरअसल सोमवार के एपिसोड में सिद्धार्थ काफी फन मूड में दिखे. वे विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली की लड़ाई के बीच मस्ती करते दिख रहे थे. शहनाज गिल के साथ भी वे क्यूट बनकर बात कर रहे थे. सिद्धार्थ के इस कूल एटिट्यूड पर काम्या ने लिखा- अभी एपिसोड देखना शुरू किया है. सिद्धार्थ शुक्ला मजेदार खेल रहे हैं.Just started watching the epi n #SidharthShukla is killing it 🤣🤣🤣 #BB13 @ColorsTV @sidharth_shukla
— Kamya Punjabi (@iamkamyapunjabi) January 6, 2020