scorecardresearch
 

संजय दत्त के लिए काम्या पंजाबी ने मांगी दुआ, बोलीं- अखंड ज्योत जलाऊंगी

इसके अलावा काम्या ने संजय, सुनील और नरगिस की फोटो शेयर करते हुए लिखा- कर हर मैदान फतेह. गणपति बप्पा आपको लड़ने की हिम्मत दें और जंग जीत कर लौटे.

Advertisement
X
काम्या पंजाबी और संजय दत्त
काम्या पंजाबी और संजय दत्त

Advertisement

संजय दत्त लंग कैंसर से जूझ रहे हैं. उनका कैंसर तीसरे चरण से गुजर रहा है. संजय दत्त के लिए हर कोई प्रार्थना कर रहा है. सब उनके जल्द ठीक होने के लिए विश कर रहे हैं. एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने भी संजय दत्त के लिए दुआएं मांगी हैं. काम्या लगातार संजय के लिए ट्वीट कर रही हैं.

संजय दत्त के लिए काम्या ने की प्रार्थना

काम्या ने ट्वीट कर लिखा- मैं बप्पा से प्रार्थना करूंगी. इस साल गणेश स्थापना बाबा के लिए प्राथर्नाओं से भरी होगी. मैं बाबा के लिए अखंड ज्योत जलाऊंगी. प्लीज स्ट्रॉन्ग रहिए और जल्दी ठीक हो जाइए. आप मेरे तब से फेवरेट हैं जब में 10 साल की थी. आपको याद है कि मैं आपसे महबूब स्टूडियो में मिली थी, आपको zippo गिफ्ट किया था. मैं वही क्रेजी गर्ल हूं.

Advertisement

सुशांत केस में सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई आज, रिया चक्रवर्ती की अर्जी पर होगा फैसला

गुंजन सक्सेना में किया गया भारतीय वायुसेना का अपमान? IAF की CBFC को चिट्ठी

इसके अलावा काम्या ने संजय, सुनील और नरगिस की फोटो शेयर करते हुए लिखा- कर हर मैदान फतेह. गणपति बप्पा आपको लड़ने की हिम्मत दें और जंग जीत कर लौटें. आपकी जल्द रिकवरी के लिए प्रार्थना. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा- प्लीज, प्लीज, प्लीज प्रार्थना. प्रार्थना में बहुत ताकत होती है. संजय दत्त के लिए प्रार्थना करिए. बप्पा साथ देना.

बता दें, 8 अगस्त को संजय दत्त को सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहां एक्टर का कोरोना टेस्ट भी हुआ था जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. फिर उनके लंग कैंसर की खबर सामने आई. तभी से फैंस उनके लिए दुआ कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement