scorecardresearch
 

मेंटल होना ही नॉर्मल, सामने आया कंगना-राजकुमार की फिल्म का नया पोस्टर

कंगना रनोट और राजकुमार राव की फिल्म 'मेंटल है क्या' का दूसरा पोस्टर रिलीज.

Advertisement
X
'फिल्म मेंटल है क्या' नया पोस्टर
'फिल्म मेंटल है क्या' नया पोस्टर

Advertisement

इंडस्ट्री के वो दो सितारे जि‍न्होंने अपने टैलेंट के बलबूते ही इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया एक बार फिर शानदार अंदाज में लौट रहे हैं. दरअसल, क्वीन में साथ नजर आए राजकुमार राव और कंगना रनोट की जोड़ी फिल्म 'मेंटल है क्या' से फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है. इस फिल्म का दूसरा मजेदार पोस्टर रिलीज हो गया है.

फिर साथ दिखेगी कंगना और राजकुमार की जोड़ी, फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज

बालाजी मोशन पिक्चर्स ने फिल्म का दूसरा पोस्टर जारी किया है. इसमें राजकुमार राव और कंगना अजीब लुक और माहौल में नजर आ रहे हैं. दरअसल, कंगना डेड बॉडी मार्क पर लेटी हुईं बेहद खुश नजर आ रही हैं. सिल्वर मोनोकिनी पहने कंगना का ये ग्लैम लुक फिल्म में उनके किरदार के लिए सस्पेंस फैक्टर बढ़ाता दिख रहा है. कंगना ने फिल्म के इस पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, सबसे बड़ा क्राइम है समझदार होना है ... और बोरिंग होना! पेश है.

Advertisement

The biggest crime is to be sane…and boring! Presenting #MentalHaiKyaLook2 of #KanganaRanaut. @rajkummar_rao @ektaravikapoor @prakashkovelamudi @ruchikaakapoor #ShaileshRSingh @balajimotionpictures @karmafeatures #KanikaDhillon #poster #look2 #kangana #hot #Bollywood #Actress #MentalHaiKya

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

कंगना की तरह ही राजकुमार राव ने भी मेंटल है क्या फिल्म में अपने नए लुक का पोस्टर शेयर किया है. राजकुमार ने इस कैप्शन लिखा, 'पागल हो जाइए क्योंकि समझदारी ओवरेटिड है.'

Go Mental because sanity is overrated. #MentalHaiKya @ektaravikapoor #KanganaRanaut @ruchikaakapoor #Prakash #ShaileshSingh @kanika.d @balajimotionpictures

A post shared by Raj Kummar Rao (@rajkummar_rao) on

एकता कपूर की इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'मेंटल है क्या' को प्रकाश कोवेलामुडी डायरेक्ट करेंगे. फिल्म की शूटिंग मार्च से शुरू होगी. राजकुमार राव ने स्क्रिप्ट पढ़ते ही फिल्म में काम करने की हामी भर दी थी . फिलहाल दोनों कलाकार अपनी-अपनी फिल्मों की शू़्टिंग में व्यस्त हैं और शेड्यूल ख़त्म होने के बाद इस फिल्म में काम करना शुरू करेंगे.

सांवली सूरत की वजह से जब राजकुमार राव को होना पड़ा रिजेक्‍ट

राजकुमार राव, 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' कि शूटिंग में व्यस्त हैं. इसका निर्देशन शैली धार कर रहे हैं. फिल्म में अनिल कपूर, सोनम कपूर और जूही चावला भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. एक इंटरव्यू में कंगना के बारे में राव ने कहा था, वो और कंगना, क्वीन के सेट पर अच्छे दोस्त बन गए थे. कंगना को खुश करना बहुत आसान हैं.

Advertisement

कंगना की बात करें तो वो फिलहाल 'मणिकर्णिका' की शूटिंग में व्यस्त हैं. ये फिल्म महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित बताई जा रही है.

.

Advertisement
Advertisement