इंडस्ट्री के वो दो सितारे जिन्होंने अपने टैलेंट के बलबूते ही इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया एक बार फिर शानदार अंदाज में लौट रहे हैं. दरअसल, क्वीन में साथ नजर आए राजकुमार राव और कंगना रनोट की जोड़ी फिल्म 'मेंटल है क्या' से फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है. इस फिल्म का दूसरा मजेदार पोस्टर रिलीज हो गया है.
फिर साथ दिखेगी कंगना और राजकुमार की जोड़ी, फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज
बालाजी मोशन पिक्चर्स ने फिल्म का दूसरा पोस्टर जारी किया है. इसमें राजकुमार राव और कंगना अजीब लुक और माहौल में नजर आ रहे हैं. दरअसल, कंगना डेड बॉडी मार्क पर लेटी हुईं बेहद खुश नजर आ रही हैं. सिल्वर मोनोकिनी पहने कंगना का ये ग्लैम लुक फिल्म में उनके किरदार के लिए सस्पेंस फैक्टर बढ़ाता दिख रहा है. कंगना ने फिल्म के इस पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, सबसे बड़ा क्राइम है समझदार होना है ... और बोरिंग होना! पेश है.
कंगना की तरह ही राजकुमार राव ने भी मेंटल है क्या फिल्म में अपने नए लुक का पोस्टर शेयर किया है. राजकुमार ने इस कैप्शन लिखा, 'पागल हो जाइए क्योंकि समझदारी ओवरेटिड है.'
एकता कपूर की इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'मेंटल है क्या' को प्रकाश कोवेलामुडी डायरेक्ट करेंगे. फिल्म की शूटिंग मार्च से शुरू होगी. राजकुमार राव ने स्क्रिप्ट पढ़ते ही फिल्म में काम करने की हामी भर दी थी . फिलहाल दोनों कलाकार अपनी-अपनी फिल्मों की शू़्टिंग में व्यस्त हैं और शेड्यूल ख़त्म होने के बाद इस फिल्म में काम करना शुरू करेंगे.
सांवली सूरत की वजह से जब राजकुमार राव को होना पड़ा रिजेक्ट
राजकुमार राव, 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' कि शूटिंग में व्यस्त हैं. इसका निर्देशन शैली धार कर रहे हैं. फिल्म में अनिल कपूर, सोनम कपूर और जूही चावला भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. एक इंटरव्यू में कंगना के बारे में राव ने कहा था, वो और कंगना, क्वीन के सेट पर अच्छे दोस्त बन गए थे. कंगना को खुश करना बहुत आसान हैं.
कंगना की बात करें तो वो फिलहाल 'मणिकर्णिका' की शूटिंग में व्यस्त हैं. ये फिल्म महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित बताई जा रही है.
.