scorecardresearch
 

रिवॉल्वर रानी में कंगना और वीर दास ने किया 'लिप-लॉक'

कंगना रनोट की फिल्म क्वीन में एक जगह वो भारतीय किस की बड़ी तारीफ करती नजर आती हैं और लगता है उन्हें अपने इस टैलेंट को दिखाने का मौका चाहिए था.

Advertisement
X
फिल्म रिवॉल्वर रानी का एक सीन
फिल्म रिवॉल्वर रानी का एक सीन

कंगना रनोट की फिल्म क्वीन में एक जगह वो भारतीय किस की बड़ी तारीफ करती नजर आती हैं और लगता है उन्हें अपने इस टैलेंट को दिखाने का मौका चाहिए था. वह मौका उन्हें रिवॉल्वर रानी में मिला और उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखा दी.

Advertisement

फिल्म के रिवॉल्वर रानी में वो फिल्म के हीरो वीर दास को लिप किस कर रही हैं. इस गाने को अपने जमाने की मानी हुई गायिका उषा उत्थुप ने गाया है. फिल्म कंगना पर आधारित है.

वो अलका सिंह का दबंग किरदार निभा रही हैं जो मुंह से कम और गोलियों से ज्यादा बात करती है. फिल्म को साई कबीर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को चंबल में भी शूट किया गया है. रिवॉल्वर रानी 25 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement