निर्माता राकेश रोशन को उनकी नई फिल्म काइट की हीरोइन नं. दो कंगना रानौत दिन में तारे दिखा रही हैं.
वही कंगना, जिन्हें लेकर राकेश और फिल्म के निर्देशक अनुराग बसु में जमकर घमासान हुआ था. वही कंगना, जिन्हें फिल्म के प्रमोशन के लिए कान फिल्म फेस्टिवल जाने वाली टीम से अलग कर दिया गया था.
मगर यह क्या. कंगना अभी भी फिल्म के प्रमोशन के लिए वक्त नहीं दे रहीं और राकेश टेंशन में घूम रहे हैं. उन्हें बस यही भरोसा है कि अपने वादे के मुताबिक, अनुराग जल्दी से कंगना से वक्त ले लेंगे. हालात कुछ ऐसे हैं कि बेचारे राकेश कंगना की मेहरबानी का इंतजार करने के अलावा कुछ नहीं कर सकते. फिलहाल तो वे ऐसे मूड में नहीं हैं.