scorecardresearch
 

वरुण धवन की फिल्म के साथ क्लैश के बावजूद खुश हैं कंगना, ये है वजह

आमतौर पर बड़ी फिल्मों के टकराव पर प्रोड्यूसर्स और एक्टर्स खुश नहीं होते हैं क्योंकि अक्सर इसके चलते दोनों फिल्म का बिजनेस प्रभावित होता है लेकिन कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म पंगा के वरुण धवन की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D के टकराव पर बिल्कुल परेशान नहीं है बल्कि वे इस बात पर खुश ही हैं.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

Advertisement

आमतौर पर बड़ी फिल्मों के टकराव पर प्रोड्यूसर्स और एक्टर्स खुश नहीं होते हैं क्योंकि अक्सर इसके चलते दोनों फिल्म का बिजनेस प्रभावित होता है लेकिन कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म पंगा के वरुण धवन की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3D के टकराव पर बिल्कुल परेशान नहीं है बल्कि वे इस बात पर खुश ही हैं.

कंगना और वरुण की फिल्म होगी 24 जनवरी को रिलीज

कंगना ने अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर कहा था कि ईमानदारी से कहूं तो मैं काफी खुश हूं कि दोनों फिल्में अलग-अलग जॉनर की हैं. कई बार ऐसा होता है कि दो फिल्मों की कहानियां भले ही अलग हो लेकिन इन फिल्मों की टारगेट ऑडियन्स एक ही होती है. लेकिन हमारे साथ ऐसा नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि यहां दोनों फिल्मों की टारगेट ऑडियन्स अलग है और इसके चलते मैं काफी अच्छा महसूस कर रही हूं. ईमानदारी से कहूं तो सोलो रिलीज होती तो अच्छा होता लेकिन अब भी कोई खास परेशानी नहीं है.

Advertisement

गौरतलब है कि फिल्म पंगा का निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया है. इस फिल्म में ऋचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे भी नजर आएंगे. ये फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. कंगना की इस फिल्म में एक महिला की कहानी को दिखाया जाएगा जो शादी हो जाने के बाद एक बार फिर प्रोफेशनल कबड्डी में चैंपियन बनने की कोशिश करती है. इस फिल्म के साथ ही वरुण धवन, श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी भी रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में नोरा फतेही और प्रभुदेवा जैसे सितारे भी नजर आएंगे. ये फिल्म एक डांस एंटरटेनिंग फिल्म है.

Advertisement
Advertisement