scorecardresearch
 

कंगना के बी ग्रेड वाले बयान पर मचा हंगामा, इस डायरेक्टर ने किया सपोर्ट

विवेक अग्निहोत्री ने कंगना के बी ग्रेड वाले बयान को सही बता दिया है. कंगना ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में तापसी और स्वरा को बी ग्रेड एक्ट्रेस बता दिया था जो बॉलीवुड में बड़े लोगों की चापलूसी करती हैं.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

Advertisement

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जब से तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को बी ग्रेड एक्ट्रेस बताया है, बॉलीवुड इंडस्ट्री में तो मानो एक भूचाल सा आ गया है. एक ऐसी कैटफाइट शुरू हो गई है कि जिसका अंत होता दिख नहीं रहा. दोनों ओर से आरोप- प्रत्यारोप का खेल जारी है. अब इस खेल में फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री भी कूंद गए हैं.

विवेक ने किया कंगना का सपोर्ट

विवेक अग्निहोत्री ने कंगना के बी ग्रेड वाले बयान को सही बता दिया है. कंगना ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में तापसी और स्वारा को बी ग्रेड एक्ट्रेस बता दिया था जो बॉलीवुड में बड़े लोगों की चापलूसी करती हैं. कंगना का ये बयान तापसी को बिल्कुल बी रास नहीं आया था. उन्होंने कंगना का बिना नाम लिए पहले तो उनकी खिल्ली उड़ाई. उसके बाद स्वरा और रिचा को भी अपने सपोर्ट में ला साथ मिलकर कंगना पर निशाना साधा.

Advertisement

लेकिन अब विवेक अग्निहोत्री को कंगना के खिलाफ यूं सभी का साथ आना पसंद नहीं आ रहा है. विवेक ने बिना नाम लिए तापसी और स्वरा को फिर बी ग्रेड एक्ट्रेस बता दिया है. वहीं उनकी नजरों में कंगना रनौत एक ए ग्रेड एक्ट्रेस हैं. वो ट्वीट करते हैं- बी ग्रेड वालों की सबसे बेहतरीन बात ये होती है कि ये लोग एक दूसरे से तो नफरत करते ही हैं, लेकिन जब किसी ए ग्रेड वाले की बुराई करनी होती है तो ये सब साथ आ जाते हैं. अब इस ट्वीट के जरिए विवेक का निशाना किस तरफ था, ये समझना मुश्किल नहीं है.

तारक मेहता की वापसी से खुश फैंस, सोशल मीड‍िया पर ट्रेंड हुए फनी मीम्स

कोरोना के बीच अमित साध की 'बड़े लोगों' से पुकार- हेल्पर्स की मदद को आगे आएं

कंगना के बयान ने बॉलीवुड को बाटा

वैसे कुछ समय पहले विवेक ने कुछ और ट्वीट्स कर कंगना का समर्थन किया था और बॉलीवुड की उस गैंग को आड़े हाथों लिया जिसने कंगना के खिलाफ एकजुट होने की कोशिश की थी. ऐसे में इस समय कंगना के बयान पर पूर बॉलीवुड बंटा नजर आ रहा है. कुछ लोग अगर कंगना का सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो कंगना के बयान को गलत मान रहे हैं.

Advertisement
Advertisement