एक्ट्रेस कंगना रनौत और तापसी पन्नू के बीच का एक विवाद चर्चा में है. यह विवाद कंगना की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के ट्रेलर की तारीफ से शुरू हुआ था जो अब धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. अब तक विवाद में कंगना की बहन रंगोली चंदेल बोल रही थीं, पर अब खुद कंगना ने तापसी को रिएक्शंस के लिए तैयार रहने की सलाह दे डाली है.
दरअसल, कंगना और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के ट्रेलर को देखने के बाद तापसी पन्नू ने फिल्म के कलाकारों का नाम लिए बिना ट्रेलर की तारीफ की थी. इस पर कंगना की बहन रंगोली ने तापसी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने तापसी को सस्ती कॉपी करार दिया था. इस पर जब तापसी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि उनके पास इन सब चीजों के लिए वक्त नहीं है.
इससे पहले तापसी के सपोर्ट में डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने रंगोली को ये सब बंद करने को कहा था. रंगोली ने भी तापसी के एक इंटरव्यू वीडियो को पोस्ट करते हुए बताया कि इसमें तापसी ने कहा था कि कंगना को डबल फिल्टर की जरूरत है.
Kuch log Kangana ko copy kar ke he apni dukaan chalate hain, magar pls note, they never acknowledge her not even a mention of her name in praising the trailer, last I heard Taapsee ji said Kangana needs a double filter and Tapsee ji you need to stop being a sasti copy 🙏 https://t.co/5eRioUxPic
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) July 3, 2019
Sir you can see it’s not about mentioning Kangana so much, clearly lot of people I have thanked haven’t mentioned her, it’s just that I am tired of people taking digs at her, who is this Taapsee to claim that Kangana needs double filter....(contd) @anuragkashyap72 https://t.co/YRSd3MhcYH
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) July 4, 2019
इतना सब होने के बाद अब कंगना खुद सामने आई हैं. उन्होंने तापसी पन्नू को सलाह देते हुए कहा, "वह (तापसी) अपमानजनक चीजें कहती हैं जैसे मुझे डबल फिल्टर की जरूरत है या मैं नेपोटिज्म पर चिल्लाती हूं. जब आप किसी व्यक्ति का मजाक उड़ाते हैं तो खुद भी चीजों को मजाकिए तरीके से लेने के लिए तैयार रहें. क्यों मोटी चमड़ी हो जाते हैं तब."
View this post on Instagram
बता दें कि कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' इसी महीने 26 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म के ट्रेलर में कंगना और राजकुमार को देखकर लोग अभी से फिल्म के प्रति एक्साइटेड हैं. बता दें कि पहले फिल्म का नाम मेंटल है क्या रखा गया था, जिसे बाद में बदलकर जजमेंटल है क्या कर दिया गया.