मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झांसी की वजह से चर्चा में चल रही बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर कुछ रिपोर्ट्स सामने आई हैं. इसमें कहा गया है कि एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म ''मेंटल है क्या'' के लिए कंगना की शर्तों से निर्माता परेशान हैं. हालांकि कंगना को लेकर जो आरोप सामने आए हैं वो बेबुनियाद हैं.
बता दें कि मेंटल को लेकर आई कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि कंगना ने निर्माताओं से सोलो पोस्टर्स की मांग की है. यह भी कहा गया है कि मांग पूरा ना होने तक एक्ट्रेस ने शूटिंग करने से भी मना कर दिया है. लेकिन सूत्रों से पता चला है कि ऐसी खबरें आधारहीन हैं.
बताते चलें कि मेंटल हैं क्या में कंगना के अपोजिट राजकुमार राव हैं. इसे प्रकाश कोवेलामुडी ने डायरेक्ट किया है. शोभा और एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है. कंगना फिलहाल मणिकर्णिका की सक्सेस एन्जॉय कर रही हैं. उनकी फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. हालांकि पुलवामा घटना के बाद एक्ट्रेस ने सक्सेस पार्टी कैंसल कर दी थी.
View this post on Instagram
कंगना की टीम से मिली जानकारी के मुताबिक़ मणिकर्णिका भारत में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. दुनियाभर में फिल्म की कमाई 152 करोड़ हो चुकी है. फिल्म अभी भी टिकट खिड़की पर कमाई कर रही है. मणिकर्णिका से कंगना ने डायरेक्शन में डेब्यू किया था.
मणिकर्णिका ने पहले हफ्ते में 61.51 करोड़, दूसरे हफ्ते में 24.39 करोड़, तीसरे हफ्ते में 11.64 करोड़, चौथे वीकेंड में अब तक 2.51 करोड़ कमा लिए हैं. चौथे वीकेंड में शुक्रवार को मणिकर्णिका ने 0.47 लाख, शनिवार को 0.65 लाख और रविवार को 1.39 करोड़ की कमाई की. इस तरह भारत में अब तक फिल्म ने कुल 100.05 करोड़ की कमाई की है.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
View this post on Instagram
मणिकर्णिका झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन संघर्ष पर बनी फिल्म है. इसे क्रिटिक्स से अच्छा रेस्पोंस मिला था. मणिकर्णिका को भारत में करीब 3,000 स्क्रीन्स और ओवरसीज में 700 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. इसे हिंदी के अलावा तेलुगू और तमिल में भी रिलीज किया गया था.