scorecardresearch
 

बिगड़े रिश्तों पर रंगोली चंदेल का बयान- एकता कपूर-कंगना रनौत के बीच सब ठीक-ठाक

जजमेंटल है क्या के प्रमोशन के दौरान से ही तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में समय समय पर प्रोड्यूसर एकता कपूर और कंगना के आपसी रिश्तों को लेकर गॉसिप का बाजार गर्म रहा है. रिपोर्ट्स में कहा गया कि कंगना और एकता के बीच रिश्ते खराब हैं. अब रंगोली चंदेल और एकता कपूर ने ऐसी अफवाहों पर रिएक्ट किया है.

Advertisement
X
कंगना रनौत और एकता कपूर
कंगना रनौत और एकता कपूर

Advertisement

  • जजमेंटल है क्या में पत्रकार संग कंगना के विवाद के बाद से ही चर्चा
  • रंगोली चंदेल ने चर्चाओं को किया खारिज, एकता ने भी दिया जवाब
  • रंगोली ने कहा, दोनों संपर्क में, काम के लिए अच्छे मौके की तलाश

जजमेंटल है क्या के प्रमोशन के दौरान से ही तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में समय-समय पर प्रोड्यूसर एकता कपूर और कंगन रनौत के आपसी रिश्तों को लेकर गॉसिप का बाजार गर्म रहा है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि कंगना और एकता के बीच रिश्ते खराब हैं. इनकी वजह से भविष्य में फिर से दोनों के साथ काम नहीं करने की आशंका भी जताई गई.

डेक्कन क्रोनिकल ने भी अपनी एक रिपोर्ट में ऐसा ही कुछ कहा. हालांकि डेक्कन क्रोनिकल के हवाले से आज तक की खबर के बाद मामले पर कंगना की बहन रंगोली चंदेल और प्रोड्यूसर एकता कपूर का रिएक्शन सामने आया है. रंगोली चंदेल ने तमाम गॉसिप्स को लेकर कहा, "प्र‍िय मीडिया जी, कंगना और एकता दोनों एक-दूसरे के टच में हैं. दोनों ने फिल्म जजमेंटल है क्या से काफी चीजें सीखी हैं. दोनों फिर आगे साथ काम करने के अच्छे मौके की तलाश में हैं."

Advertisement

रंगोली चंदेल के इस ट्वीट पर एकता कपूर ने तमाम अफवाहों को खारिज किया. एकता कपूर ने लिखा, "सच्चे दिल से गले लगाया."

ऐसी थी मीडिया रिपोर्ट में चर्चा

डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि "एकता इस इंडस्ट्री की ही हैं और वे जानती हैं कि यहां कैसे काम होता है. वे हमेशा मीडिया और इंडस्ट्री के साथ अच्छे और फ्रेंडली संबंध शेयर करती आई हैं, लेकिन कंगना के गैरजरूरी रवैये के चलते ये सेसेंटिव फिल्म (जजमेंटल है क्या) काफी प्रभावित हुई और एकता इस चीज को लेकर खुश नहीं हैं."

"फिल्म को क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया है,लेकिन ये फिल्म दर्शकों को अपनी तरफ पूरी तरह से आकर्षित करने में नाकामयाब रही है. एकता कपूर का मानना है कि इस फिल्म को जितना सफल होना चाहिए था और इसका जितना प्रभाव पड़ना चाहिए, वैसा होने में ये फिल्म नाकाम रही है. एकता कपूर इस फिल्म की सक्सेस पार्टी के समय भी नदारद थीं.  फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के सॉन्ग लॉन्च पर कंगना रनौत एक पत्रकार से भिड़ गईं और फिल्म अनचाहे कारणों से सुर्खियों में आ गई थीं. इसके बाद से ही कंगना और एकता के बीच चीज़ें ठीक नहीं चल रही हैं." 

गौरतलब है कि जजमेंटल है क्या के इवेंट में कंगना और एक पत्रकार के झगड़े के बाद एकता कपूर के प्रोडक्शन ने मीडिया से माफी भी मांगी थी और इस घटना को लेकर खेद भी जताया था. हालांकि एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने कहा था कि उन्होंने एकता की माफी को मंजूर कर लिया और कहा कि इस कंट्रोवर्सी के चलते इस फिल्म का नुकसान नहीं होने देंगे. हालांकि वे कंगना पर बैन जारी रखेंगे जब तक वे पब्लिकली माफी नहीं मांगती हैं.

Advertisement

कंगना ने पत्रकारों की मांग को खारिज कर दिया था.

Advertisement
Advertisement