scorecardresearch
 

कंगना के आरोपों का रितिक ने ऐसे दिया जवाब कि हैरान हो जाएंगे आप

 कंगना रनौत के आरोपों से दूर रितिक रोशन लंदन में रणवीर सिंह और करन जौहर के साथ पार्टी कर रहे हैं.

Advertisement
X
रणवीर सिंह, रितिक रोशन और करन जौहर
रणवीर सिंह, रितिक रोशन और करन जौहर

Advertisement

आजकल कंगना रनौत हर इंटरव्यू में रितिक रोशन के साथ अपने रिलेशन के किस्से बयां कर रही हैं. वहीं रितिक इन सब विवादों से दूर पार्टी एंजॉय कर रहे हैं. कंगना के खुलासों के बाद रितिक सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. मगर इन सबसे बेखबर रितिक लंदन में करन जौहर और रणवीर सिंह के साथ CHILL कर रहे हैं.

कंगना ने रितिक पर उन्हें धोखा देने, बदनाम करने का आरोप लगाया है और रितिक से माफी की मांग की है. हालांकि इस विवाद पर अभी तक रितिक की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन इस तस्वीर को देखने के बाद तो लगता है कि रितिक को कंगना के आरोपों से कोई फर्क नहीं पड़ता और वह अपना स्पेस एंजॉय कर रहे हैं.

करन जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर रितिक और रणवीर सिंह के साथ पाउट बनाते हुए सेल्फी शेयर की है. कैप्शन में करन ने लिखा है- लंदन फन.

Advertisement

 

London fun! @hrithikroshan @ranveersingh 😍😍😍

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

 

इस तस्वीर को रितिक रोशन का कंगना को जवाब भी समझा जा सकता है. वैसे इस फोटो में दिलचस्प बात यह है कि रितिक के साथ करन जौहर भी पाउट बनाते नजर आ रहे हैं. बता दें, करन जौहर और कंगना का रिश्ता भी टकराव से भरा है. फिल्म इंडस्ट्री में छाया नेपोटिज्म विवाद करन और कंगना के झगड़े की ही देन है.

तो इस वजह से कंगना रनौत के बयानों पर चुप बैठे हैं रितिक रोशन!

इन तीनों स्टार्स की मुलाकात लंदन में एक शादी के फंक्शन में हुई. हमेशा की तरह करन जौहर यहां भी होस्ट का रोल अदा कर रहे थे. रणवीर सिंह भी अपने फन जोन में थे. करन और रणवीर ने मेहमानों को खूब एंटरटेन किया. शादी के फंक्शन में रणवीर और करन की मस्ती को रणवीर के फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

वैसे, रितिक ने कंगना के खुलासों पर अभी चुप्पी नहीं तोड़ी है. कंगना के आरोपों ने रितिक की इमेज पर कई सवाल खड़ा किए हैं. इस मामले में रितिक की एक्स वाइफ सुजैन खान ट्वीट के जरिए रितिक का सपोर्ट किया.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement