पिछले कुछ समय से कंगना रनौत और रितिक रोशन की कंट्रोवर्सी पर विराम लगा हुआ था. लेकिन यह विवाद अब एक बार फिर से उठा है. कंगना की बहन रंगोली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें एक्ट्रेस के वकील रिजवान सिद्धिकी रितिक के झूठ का पर्दाफाश करते दिखे.
बता दें, पिछले दिनों रितिक रोशन ने एक न्यूज चैनल को इस विवाद पर इंटरव्यू दिया था. जिसे आधार बनाकर अब कंगना के वकील ने रितिक के झूठ को एक्सपोज किया है.
Please check how our lawyer @RizwanSiddiquee exposed @iHrithik lies in this video https://t.co/33MKdSQE2g
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) December 8, 2017
#1. एक्टर ने दावा किया था कि अक्टूबर 2013 के बाद से वह 1 साल तक कंगना से नहीं मिले. इसपर कंगना के वकील ने कुछ वीडियो प्रूफ के तौर पर दिखाए हैं. उन्होंने 2013 की कुछ तस्वीरें दिखाईं जिसमें रितिक और उनका परिवार कंगना की बर्थडे पार्टी में मौजूद दिखा.
कंगना से अफेयर-विवाद: 2 साल बाद रितिक ने 766 शब्दों में दी सफाई
#2. वकील रिजवान सिद्दिकी ने रितिक से पूछा कि वह क्यों दिसंबर 2013 से जनवरी 2014 के बीच की पासपोर्ट डिटेल नहीं दिखाते. बता दें, रितिक ने दावा किया था कि वह जनवरी 2014 में पेरिस नहीं गए थे. रितिक ने अपना पासपोर्ट भी दिखाया था. हालांकि गौर से देखने पर पता चला कि पासपोर्ट में सिर्फ 2015 की ट्रैवल डिटेल थी.
#3. रितिक ने यह भी कहा था कि वह दिसंबर 2013 में कुछ दिनों के लिए यूएस गए थे लंदन नहीं. इस दावे को झूठा बताते हुए कंगने के वकील ने एक वीडियो फुटेज दिखाया जिसमें रितिक लंदन में फैंस के साथ पोज देते दिखाई दिए.
रितिक ने उठाया सवाल तो कंगना की बहन बोलीं- साबित करो ये फोटो फर्जी है
विवाद से परे प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो कंगना अपनी फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में उनके निर्देशन के फील्ड में कदम रखने की खबर आई थीं. वह फिल्म तेजू बनाने वाली थीं. लेकिन सिमरन के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने यह आइडिया ड्रॉप कर दिया.