'जजमेंटल है क्या' रिलीज हो चुकी है. फिल्म के ट्रेलर ने जिस तरह लोगों में उम्मीदें जगा रखी थी अब रिलीज के बाद फिल्म उसपर खरा उतरती नजर आ रही है. फिल्म देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
कंगना रनौत और राजकुमार राव स्टारर यह फिल्म अपने ट्रेलर से ही लोगों के लिए एक मजेदार पहेली बन गई थी. ट्रेलर में दिखाए गए मर्डर और शक के घेरे में कंगना और राजकुमार, यह लोगों के लिए एक मिस्ट्री साइको थ्रिलर कंटेट बन गया था. अब फिल्म देखने के बाद पब्लिक भी रिव्यूज के जरिए इस मिस्ट्री फिल्म को अपना फीडबैक दे रहे हैं. लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर फिल्म की तारीफ की है.
एक ट्विटर यूजर ने फिल्म को बुद्धिमान लोगों के लिए बताया है. यूजर ने लिखा है, 'इतने सारे मल्टी लेयर. ओवरऑल क्रिएटिविटी, प्रेजेंटेशन, राइटिंग, डायरेक्शन, को-डायरेक्शन मतलब सब कुछ इतना पिच परफेक्ट है. सिनेमा को सपोर्ट करने के लिए एकता रवि कपूर को बधाई. कंगना रनौत बेहतरीन से भी ज्यादा हैं.'
This one is for the Brains. So many multi layer. The over all Creativity the presentation , writing, Direction , co-dire tion i mean everything is so pitch perfecr. Kudos to @ektaravikapoor for supporting such cinema. #KanganaRanaut is par excellence #JudgementallHaiKya
— Akshat R Saluja (@Akshat_R_Saluja) July 25, 2019
#JudgementallHaiKya kangna s persona acting outspoken lovly self made thoughts different approach alag andaj curly hair fighter fashion storg will power kamal kamal kamal 1no super movie @judgemental ha kya @Rangoli_A @RajkummarRao @ektaravikapoor super movie
— naghimanshu (@naghimanshu1) July 26, 2019
after watching #JudgementallHaiKya , luking at #KangnaRanaut ‘s performance i can only say is, any actress before comenting about kangana should try to atleast touch par her performance. Kangana u r blessing for today’s cinema, u r an era urself👏🏼👏🏼 @Rangoli_A
— B@bz (@bnarsappa) July 25, 2019
पब्लिक ने फिल्म के साथ-साथ इसके कलाकारों कंगना रनौत और राजकुमार राव की भी तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. भले ही कंगना रनौत इन दिनों अपनी आलोचनाओं के कारण चर्चा का विषय बनी हुई है, लेकिन फिल्म में उनकी एक्टिंग ने इन सभी क्रिटिसिज्म को धुंधला कर दिया है.
दर्शकों ने उनकी और राजकुमार के अभिनय की सराहना की है. कुछ यूजर्स ने लिखा है, 'ब्रिलियंट फिल्म और शानदार परफॉरमेंसेज. अब तक का बेस्ट देखे गए फिल्मों में से एक. कंगना मुझे परवाह नहीं कि आप पब्लिक में क्या कहती हैं लेकिन आप बॉलीवुड में बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. सुपर्ब! पूरी टीम को बधाई.'
@kangna_ranaut @RajkummarRao @KanikaDhillon #JudgementallHaiKya brilliant movie and great performances. One of the best seen lately. Kangana i dont care what you say in public but you are one of the finest actors we have in bollywood. Superb!! Kudos to the whole team
— caljuonask 23 (@caljuonask23) July 25, 2019
So here comes pseudo ppl
Let others enjoy the film instead#JudgementallHaiKya
— ada (@adamlecune) July 25, 2019
Its raining 🌟🌟🌟🌟🌟 for #JudgementallHaiKya 🙏🙏🙏#KanganaRanaut @RajkummarRao pic.twitter.com/BicALeNraO
— Firestone (@Bitterati_91) July 26, 2019
एक यूजर ने लिखा है, 'अब तो कमाल आर खान की पत्नी ने भी बोल दिया जजमेंटल है क्या एक बेहतरीन मूवी है. इसलिए अपने नजदीकी थिएटर्स पर जाकर जरूर देखें.'
Ab toh @kamaalrkhan ki dharampatni ne bhi bol diya #JudgementallHaiKya is amazing movie so much watch in near ur theatres https://t.co/SmGWf9QRui
— innocent fan(Manas Joshi) (@manasrocksss) July 25, 2019
एक यूजर ने लिखा है, 'मुझे समझ नहीं आता कि बाहर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो फिल्म के फेल होने की और कमियां निकालने की प्रार्थना और इंतजार कर रहे हैं, जबकि ऐसे लोग बहुत कम हैं और ये मना रहे हैं कि कोई गलती निकल आए जो फिल्म की पोटेंशियल सक्सेस को नुकसान पहुंचाए. ये बस एक मूवी है इसलिए चिल, ये रहने दो ना.'
I don’t understand why some are out there just hoping and wishing a film fails, finding faults when they are so few and just hoping some flaw can topple any potential success. It’s just a movie 🎥 so chill let it be Nah?! #JudgementallHaiKya
— Nimz (@NaimaH56) July 26, 2019
एक यूजर ने लिखा, 'मूवी देखी, क्या थ्रिलर है, बेहरतीन. राजकुमार राव बहुत शानदार हैं जैसा कि उनकी एक्टिंग का कोई तोड़ नहीं है लेकिन कंगना रनौत भी बेहतरीन हैं. 5 में से 5. आप सभी जाएं और देखें. हमारे स्त्री बॉय राजकुमार राव. लव यू सर'
#JudgementallHaiKya seen this movie wat a thriller ..osm .@RajkummarRao is excellent as always unka to acting ka tod hi nhi hai but @kangna_ranaut is also osm ... Movie killed it .5 out of 5 . every one plzz go and watch ..our stree boy @RajkummarRao love u sir
— Imasad (@Imasadali07) July 26, 2019
So here comes pseudo ppl
Let others enjoy the film instead#JudgementallHaiKya
— ada (@adamlecune) July 25, 2019
वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने फिल्म को बकवास बताया है. बहरहाल, जिस तरह के सोशल रिएक्शंस ज्यादातर देखने को मिल रहे हैं उससे फिल्म के बेहतरीन होने का अंदाजा लगाया जा सकता है.
Disappointed with #JudgementallHaiKya ,seeing all the positive reviews had huge expectns, though the lead actors did well felt it like it was an half baked attempt esp in the second half
— Bird Man (@boneypaul22) July 25, 2019
One of the worst movies of 2019#JudgementallHaiKya 😴
— vinay bachwani (@vinaybachwani) July 25, 2019
बता दें कि प्रकाश कोवेलामुदी के निर्देशन में बनीं फिल्म 'जजमेंटल है क्या' की शुरुआत अच्छी हुई है. लोगों के पॉजीटिव फीडबैक ने इस हफ्ते थिएटर्स को हाउसफुल रखने का हिंट दे दिया है.