scorecardresearch
 

रितिक ने छोड़ा अपनी मैनेजर का साथ, कंगना ने इस शर्त पर दी नौकरी

कंगना रनौत और रितिक रोशन विवाद पिछले कुछ दिनों से थमा हुआ था, लेकिन कंगना ने फिर से कुछ ऐसा किया है, जिससे लगता है कि वो सुर्खियों में बने रहना चाहती हैं.

Advertisement
X
कंगना रनौत, रितिक रोशन
कंगना रनौत, रितिक रोशन

Advertisement

कंगना रनौत और रितिक रोशन विवाद पिछले कुछ दिनों से थमा हुआ था, लेकिन कंगना ने फिर से कुछ ऐसा किया है, जिससे लगता है कि वो सुर्खियों में बने रहना चाहती हैं. दरअसल, कंगना ने रितिक के एक्स मैनेजर अंजलि अथा को अपना मैनेजर बना लिया है.

रितिक ने Exceed कंपनी से अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया है. अंजिल Exceed का ही हिस्सा हैं. रितिक को लगता है कि इस कंपनी की वजह से उनके हाथ से बहुत से प्रोजेक्ट निकल गए. साथ ही उन्हें यह भी शिकायत थी कि कंपनी उन्हें नहीं बताती कि वो अपने क्लाइंट्स से कितने पैसे लेती है.

ऐसे शुरू हुआ था रितिक-कंगना का विवाद, ये फिल्म थी वजह

SpotBoyeE से बात करते हुए अंजलि ने यह न्यूज कंफर्म किया और बताया- मुझे बहुत खुशी है कि कंगना ने मुझमें विश्वास दिखाया और मुझे जॉब दिया. इतने लंबे समय तक घर बैठना आसान नहीं था.

Advertisement

रणबीर से सोनम कपूर तक: कंगना-रितिक विवाद में आ चुका है इन सितारों का नाम

हालांकि अंजलि ने कंगना को यह पहले ही बता दिया है कि वो रितिक के बारे में कभी कोई बात नहीं करेंगी.

फिल्मों की बात करें तो कंगना अभी 'मणिकर्णिका' में बिजी हैं, वहीं रितिक 'सुपर 30' की शूटिंग कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement