scorecardresearch
 

कान्स 2019: कंगना रनौत ने कहा- 'राष्ट्रवाद है स्पिरिचुअलिटी'

कगंना रनौत से पूछा गया- राष्ट्रवाद क्या होता है, क्या इसमें उदारता होती है, क्या राष्ट्रवादी विचारधारा वाले दूसरों के विचारों को अपनाते हैं? कंगना ने कहा- मुझे ये समझ में नहीं आता कि राष्ट्रवादी और लिबरल होना अलग-अलग टर्म कैसे हो जाता है.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

Advertisement

72वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर के बड़े सितारे शिरकत कर रहे हैं. बीते गुरुवार हिना खान ने अपना कान्स डेब्यू बेहद स्टनिंग अंदाज में किया. इसके अलावा कंगना रनौत भी इस बड़े फिल्म फेस्टिवल के दौरान नजर आईं. कंगना, शुक्रवार रात रेड कारपेट पर वॉक करेंगी. कंगना ने फेस्टिवल के इंडियन पवेलियन पर बातचीत के दौरान विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी.

कगंना से पूछा गया- राष्ट्रवाद क्या होता है, क्या इसमें उदारता होती है, क्या राष्ट्रवादी विचारधारा वाले दूसरों के विचारों को अपनाते हैं? कंगना ने कहा- "मुझे ये समझ में नहीं आता कि राष्ट्रवादी और लिबरल होना अलग-अलग टर्म कैसे हो जाता है. राष्ट्रवादी स्वभाव में आध्यात्म होता है. जब आप किसी से पहचान रखते हैं, जब आप किसी से प्यार में पड़ते हैं, तो ये एक प्राणपोषक अनुभव होता है."

Advertisement

कंगना ने कहा, "आप उन्हें अपने जीवन में शामिल करते हैं. जब आप लोगों के गुट से मिलते हैं आप एक परिवार बनाते हैं. फिर आप अपने गांव से पहचान बनाते हैं, अपनी जाति-धर्म के लोगों से भी. इस दौरान आप समावेषी तौर पर अपने एक्सपीरियंस का विस्तार कर रहे होते हैं."

View this post on Instagram

XOXO 👄👄 . . . . . . #Queenatcannes #KanganaAtCannes #Cannes2019 #LiveVictoriously #Greygooselife

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

View this post on Instagram

#Queen out in the streets of #Cannes2019 looking like a black & white dream 👄👄👄👄 . . . #Queenatcannes #KanganaAtCannes #Cannes2019 #LiveVictoriously #greygooselife

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

कंगना फिलहाल कान्स में हैं. रेड कारपेट पर वॉक करने से पहले उनके कुछ लुक्स सामने आए हैं. मधुर्या क्रिएशन की गोल्डन कांजीवरम साड़ी और फाल्गुनी शेन पिकॉक का कस्टम कॉरसेट पहने हुए कंगना का लुक खूब वायरल हुआ. कंगना के लुक को mauve कलर के लॉन्ग gloves यूनिक लुक दे रहे थे. कंगना लुक को परफेक्ट बनाने के लिए गोल्डन कमरबंद पहने नजर आईं थी. शुक्रवार को कंगना रेड कारपेट वॉक कर जलवे बिखेरने के लिए तैयार हैं.

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो उनकी अगली फिल्म मेंटल है क्या है. फिल्म में वे दमदार एक्टर राजकुमार राव के अपोजिट नजर आएंगे. फिल्म 26 जुलाई, 2019 को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement