रितिक रोशन और कंगना रनोट की लड़ाई तो जगजाहिर है. कुछ दिनों पहले दोनों के बीच मामला गर्म था और दोनों एक-दूसरे पर कुछ ना कुछ कमेंट कर रहे थे.
हाल ही में कंगना ने एक बार फिर रितिक पर तंज कसा है. नेहा धूपिया के टॉक शो #NoFilterNeha में जब नेहा ने कंगना से जब पूछा कि 'अगर मशहूर माता पिता ना होते तो वो कुछ ना कर पाते' का अवॉर्ड आप किसे देना चाहेंगी. कंगना ने फट से जवाब दिया 'रितिक रोशन, आप जानती है ना...' एक समय पर अच्छे दोस्त रहे रितिक -कंगना अब एक-दूसरे का नाम नहीं लेना चाहते.
कंगना, रितिक लीगल वॉर: बताया एक दूसरे को मानसिक बीमार, कंगना ने भेजीं 1439 ई-मेल
कहां से शुरू हुआ मामला
कंगना ने पिंकविला को एक इंटरव्यू देते हुए 'सिली एक्स' शब्द का इस्तेमाल किया था. दरअसल, कुछ समय पहले खबर आई थी कि कंगना को फिल्म 'आशिकी 3' से रितिक के कहने पर ही निकाला गया था. जब कंगना से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था, 'मुझे कई अजीब अफवाहें सुनने को मिल रही हैं. एक नासमझ भी अंदाजा लगा सकता है कि ये अफवाहें कहां से आ रही हैं? मैं नहीं जानती कि एक्स आपकी अटेंशन पाने के लिए इस तरह की पागलों जैसी बातें क्यों करते हैं. मेरी तरफ से ये चैप्टर खत्म हो चुका है और अब मैं उन बातों की कब्र खोदना नहीं चाहती.'
रितिक और कंगना ने एक-दूसरे को भेजा लीगल नोटिस
इसके ठीक बाद रितिक ने ट्वीट करके कहा था कि मीडिया जिन महिलाओं के साथ मेरे संबंध का जिक्र कर रहा है, उससे ज्यादा संभावना है कि मेरा संबंध किसी पोप के साथ हो. अब सवाल ये उठता है कि कंगना ने रितिक का एक बार भी नाम नहीं लिया फिर उन्हें इतनी मिर्ची क्यों लगी.