'क्वीन' की सफलता का नशा कंगना के सिर चढ़कर बोल रहा है. खबर है कि इन दिनों कंगना मिनरल वॉटर से नहा रही हैं.
मिनरल वॉटर का संबंध उनकी आने वाली फिल्म 'रिवॉलवर रानी' के लिए है या फिर अपनी सुंदरता का ख्याल रखने के लिए ये बात तो सिर्फ कंगना को ही पता है.
सूत्रों की माने तो कंगना को 'क्वीन' की सफलता के लिए सराहना के साथ ही मोटी रकम भी मिली है. सुनने में आ रहा है कि खार में उनके नए फ्लैट में अभी नियमित पानी की सप्लाई नहीं मिल रही है. इस बिल्डिंग को हाल ही में ओसी (ऑक्यूपेशन सर्टिफीकेट) मिला है, तो हो सकता है इस वजह से बीएमएसी को पानी की सप्लाई देने में थोड़ा वक्त लग जाए.
तो इस दौरान कंगना के पास मिनरल वॉटर का ही विकल्प है. तो इससे कंगना की पानी समस्या भी दूर हो रही है और खुद का भी ख्याल रख पा रही हैं. क्यों सही कहा ना कंगना?