scorecardresearch
 

30वें बर्थडे पर कंगना ने दिया खुद को 30 करोड़ का गिफ्ट

कंगना रनौत ने कल अपने 30वें जन्मदिन के मौके पर खुद को एक आलीशान और शानदार गिफ्ट दिया है. जी हां, सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन यही सच है.

Advertisement
X
कंगना रनौट
कंगना रनौट

Advertisement

बॉलीवुड की 'क्वीन' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कल अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट किया और अपने इसी बर्थडे को खास बनाने के लिए कंगना अपनी फैमिली के साथ वैष्णो देवी गई थीं और उन्होंने अपने आप को एक आलीशान और शानदार बंगला गिफ्ट किया है. बता दें कि कंगना ने यह घर मुंबई के खार इलाके में लिया है.

कंगना रनौत के नए घर की बात की जाए तो उनका यह नया घर समुद्र किनारे बीच हाउस से कम नहीं है . बस फर्क इतना है कि खार इलाके में लिए इस बंगले में कंगना ने स्टोन की फ्लोरिंग करवाई है और उसकी छत को झोपड़े जैसा लुक दिया है जिससे उन्हें मनाली वाला एहसास हो.

#womensday मनाने की असली हकदार तो कंगना ही हैं.

एक्ट्रेस कंगना रनौत का बंगला तीन मंजिला है जिसमें उनका पर्सनल ऑफिस भी होगा. इंटीरियर डिजाइनर शबनम गुप्ता कंगना के बंगले की सारी डिजाइनिंग देखेंगी.

Advertisement

रंगून फेम एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा से डायरेक्शन में अपना हाथ आजमाना चाहती थीं. बतौर डायरेक्टर कंगना एक प्रोजेक्ट पर काम करना चाहती हैं. अपनी फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग खत्म कर कंगना डायरेक्शन में हाथ आजमा सकती हैं और साथ ही 2017 में अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में भी अनाउंसमेंट कर सकती हैं.

 

Advertisement
Advertisement