scorecardresearch
 

NTR बायोपिक: कंगना रनौत ने क्रिश पर फिर उठाए सवाल, कहा- मणिकर्णिका को मैंने संभाला

एनटीआर की बायोपिक के असफल होने के बाद कंगना ने डायरेक्टर क्रिश पर कटाक्ष किया. इसके अलावा उन्होंने सवाल किया कि कहा गए वे लोग, जो मुझे मर्णिकर्णिका की कमान संभालने पर परेशान करने की पूरी कोशिश की थी.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

Advertisement

मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झांसी फेम कंगना रनौत और डायरेक्टर क्रिश जागरलामुडी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मणिकर्णिका को लेकर दोनों का विवाद पिछले दिनों चर्चा में रहा. दोनों ने एक-दूसरे पर खूब आरोप-प्रत्यारोप किए. एक बार फिर कंगना ने आरोप लगाया है कि क्रिश ने एनटीआर की बायोपिक के लिए मणिकर्णिका को छोड़ दिया था.

क्रिश के निर्देशन में बनी एनटीआर की बायोपिक दर्शकों को प्रभावित करने में असफल साबित हुई. कंगना ने क्रिश की असफलता पर कटाक्ष किया है. एक्ट्रेस ने एक वेबसाइट से कहा- ''मैंने पढ़ा है कि एनटीआर कमाई के मामले में जीरो है. ऐसा होना एक एक्टर के करियर पर धब्बा है. मुझे तो बालाकृष्णा सर के लिए बहुत बुरा लग रहा है जिन्होंने कृष्णा पर भरोसा किया और इतना कुछ दांव पर लगा दिया."

Advertisement

"लेकिन मेरे लिए यह समय उन लोगों से सवाल करने का समय है जिन्होंने मुझ पर हमला किया और परेशान करने की पूरी कोशिश की. क्योंकि, मैंने गंभीर स्थिति में मणिकर्णिका की पूरी कमान खुद संभाल ली थी.'' बताते चलें कि कुछ दिन पहले बालकृष्ण ने भी क्रिश पर एनटीआर बायोपिक की असफलता को लेकर बयान दिया था.

View this post on Instagram

Draped with love . Saree : A beautiful gift by a special person. Thanks Director @ashwinyiyertiwari 🥰 Shoes - @dior Bag - @hermes #SareeLove #Sarees #ethniclove #airportdiaries✈️ #airportlooks #Airportfashion

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

View this post on Instagram

When Blues are indomitable, wear the darkest hue . Saree - @anushreereddydesign Hair - @hairbyhaseena Make up - @chettiaraalbert Styled by @stylebyami #KanganaRanaut #SareeLove #sareefashion #Manikarnika

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

View this post on Instagram

Hold your Hearts! #KanganaRanaut Scorching the ramp for Anushree Reddy at #LakmeFashionWeek2019 #LFWSR19 Styled by @stylebyami #KanganaRanaut

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

कंगना ने कहा- ''मणिकर्णिका बहुत बड़ी सफल फिल्म साबित हुई. कितनी शर्मनाक बात है कि क्रिश और कुछ पेड मीडिया ने शहीदों की बायोपिक के खिलाफ अभियान चलाया. ईमानदारी से कहूं तो मैं इन सब पर शर्मिंदा हूं. हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने ऐसे मूर्खों के लिए अपनी जान गंवा दी."

Advertisement

इससे पहले क्रिश ने एक न्यूज एजेंसी से कहा था कि वह मणिकर्णिका विवाद के बाद संदेह में है कि क्या कोई कंगना के साथ काम करेगा? मैं बहुत उत्साहित हूं यह जानने के लिए इस तरह का रेपुटेशन बनाने के बाद कौन कंगना के साथ काम करेगा.''

Advertisement
Advertisement