मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झांसी फेम कंगना रनौत और डायरेक्टर क्रिश जागरलामुडी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मणिकर्णिका को लेकर दोनों का विवाद पिछले दिनों चर्चा में रहा. दोनों ने एक-दूसरे पर खूब आरोप-प्रत्यारोप किए. एक बार फिर कंगना ने आरोप लगाया है कि क्रिश ने एनटीआर की बायोपिक के लिए मणिकर्णिका को छोड़ दिया था.
क्रिश के निर्देशन में बनी एनटीआर की बायोपिक दर्शकों को प्रभावित करने में असफल साबित हुई. कंगना ने क्रिश की असफलता पर कटाक्ष किया है. एक्ट्रेस ने एक वेबसाइट से कहा- ''मैंने पढ़ा है कि एनटीआर कमाई के मामले में जीरो है. ऐसा होना एक एक्टर के करियर पर धब्बा है. मुझे तो बालाकृष्णा सर के लिए बहुत बुरा लग रहा है जिन्होंने कृष्णा पर भरोसा किया और इतना कुछ दांव पर लगा दिया."
"लेकिन मेरे लिए यह समय उन लोगों से सवाल करने का समय है जिन्होंने मुझ पर हमला किया और परेशान करने की पूरी कोशिश की. क्योंकि, मैंने गंभीर स्थिति में मणिकर्णिका की पूरी कमान खुद संभाल ली थी.'' बताते चलें कि कुछ दिन पहले बालकृष्ण ने भी क्रिश पर एनटीआर बायोपिक की असफलता को लेकर बयान दिया था.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कंगना ने कहा- ''मणिकर्णिका बहुत बड़ी सफल फिल्म साबित हुई. कितनी शर्मनाक बात है कि क्रिश और कुछ पेड मीडिया ने शहीदों की बायोपिक के खिलाफ अभियान चलाया. ईमानदारी से कहूं तो मैं इन सब पर शर्मिंदा हूं. हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने ऐसे मूर्खों के लिए अपनी जान गंवा दी."
इससे पहले क्रिश ने एक न्यूज एजेंसी से कहा था कि वह मणिकर्णिका विवाद के बाद संदेह में है कि क्या कोई कंगना के साथ काम करेगा? मैं बहुत उत्साहित हूं यह जानने के लिए इस तरह का रेपुटेशन बनाने के बाद कौन कंगना के साथ काम करेगा.''