scorecardresearch
 

लॉकडाउन में अपनी कविता 'आसमान' से कंगना की उड़ान, देखें Video

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की इंस्टाग्राम टीम ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस अपनी लिखी हुई कविता पढ़ती नजर आ रही हैं. कविता का टाइटल आसमान है.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इंडस्ट्री में एक शानदार एक्ट्रेस के रूप में जानी जाती हैं. वे हर एक चीज पर एक बेबाक राय रखती हैं. अब कंगना अपनी बातें साहित्य के जरिए लोगों तक पहुंचा रही हैं. लॉकडाउन फेज में कंगना अपनी राइटिंग को एक्सप्लोर कर रही हैं. उन्होंने आसमान टाइटल से एक कविता लिखी है. सोशल मीडिया पर इस कविता को पढ़ते हुए कंगना का वीडियो सामने आ गया है.

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की इंस्टाग्राम टीम ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस अपनी लिखी हुई कविता पढ़ती नजर आ रही हैं. वीडियो में खूबसूरत नेचर के कुछ स्टिल्स और कंगना कि कुछ तस्वीरों को मोशन में दिखाया गया है. कविता के साथ कैप्शन में लिखा है- कंगना के तमाम टैलेंट्स में से एक और खजाना. आसमान उन्होंने ही लिखा है और उन्होंने खुद इसे डायरेक्ट भी किया है. इस मुश्किल घड़ी में भूखे विचारों विचारों के लिए किसी भोजन की तरह है.

Advertisement

View this post on Instagram

#KanganaRanaut reveals another treasure from her innumerable talents. #आसमान was been penned and directed by her, and is truly food for thought in these testing times

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

आमिर खान की फिल्म में कुछ सेकेंड्स के लिए दिखा 'हथौड़ा त्यागी', आज है स्टार

211 गायकों ने गाया ये गाना, लता ने किया ट्वीट, PM मोदी ने भी की तारीफ

बता दें कि इससे पहले कंगना रनौत ने मदर्स डे पर भी एक खूबसूरत पोएम पढ़ कर अपनी मां को विश किया था.उन्होंने इंग्लिश में एक पोएम अपनी मां के लिए पढ़ी थी. उनकी इंस्टाग्राम टीम के द्वारा एक वीडियो शेयर किया था जिसमें एक्ट्रेस मदर्स डे पर अपनी मां को खास अंदाज में विश करती नजर आ रही थीं.

शानदार रहा है एक्ट्रेस का करियर

कंगना का डेढ़ दशक का एक्टिंग करियर शानदार रहा है. कंगना ने साल 2006 में फिल्म गैंगस्टर से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था, इसके बाद फिल्म लम्हे, फैशन, वन्स अपोन अ टाइम इन मुंबई, तनु वेड्स मनु, क्वीन, मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी और मेंटल है क्या जैसी फिल्मों के जरिए अपनी एक्टिंग से सभी को प्रभावित कर चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement