scorecardresearch
 

कंगना रनौत के दोनों भाई नवंबर में करेंगे शादी, शेयर की थ्रोबैक फोटो

तस्वीर में कंगना की मां भी सलवार सूट पहने दिख रही हैं और उनके दोनों भाई भी उनके पास खड़े हुए हैं. तस्वीर के कैप्शन में कंगना ने लिखा, ये तस्वीर 1998 में मंडी स्थित मेरे माता के घर पर क्लिक की गई थी.

Advertisement
X
कंगना रनौत का परिवार
कंगना रनौत का परिवार

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के भाई अक्षत और करण इसी साल नवंबर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कंगना इस खास मौके को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और उन्होंने अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. कंगना के बचपन की इस तस्वीर में वह अपने परिवार के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

तस्वीर में कंगना की मां भी सलवार सूट पहने दिख रही हैं और उनके दोनों भाई भी उनके पास खड़े हुए हैं. तस्वीर के कैप्शन में कंगना ने लिखा, "ये तस्वीर 1998 में मंडी स्थित मेरे माता के घर पर क्लिक की गई थी. दो बच्चे जो मेरे इर्द-गिर्द खडे़ हुए हैं वो मेरे भाई अक्षत और करण हैं. दोनों की इस साल नवंबर में शादी होने जा रही है."

Advertisement
कंगना ने लिखा, "...अपने परिवार में ऐसा उत्साह मैंने पहले कभी नहीं देखा है. और इधर मुझे हैरानी हो रही है कि हमने ये इतने साल कहां खो दिए." बता दें कि कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं और सुशांत सिंह राजपूत मामले पर उन्होंने बहुत मुखर होकर अपनी बातें रखी हैं. कंगना शुरू से ये बात कहती रही हैं कि सुशांत की हत्या हुई है.

सोनू से यूजर ने राजस्थान जाने के लिए मांगी गाड़ी, एक्टर से मिला मजेदार जवाब

बाढ़ ने तबाह किया घर-भीग गई किताबें, सोनू सूद बोले- आंसू पोंछ ले बहन

क्यों खामोश हैं आमिर-अनुष्का?

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में जब सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में कराई गई एफआईआर को सही माना और सीबीआई जांच के आदेश दिए तो कंगना ने इस मामले में खुशी जाहिर की थी. कंगना ने हाल ही में आमिर खान और अनुष्का शर्मा पर भी आरोप लगाए. कहा कि आमिर सुशांत के साथ एक फिल्म में काम करने के बाद भी खामोश हैं.

Advertisement
Advertisement