scorecardresearch
 

वायरल वीडियो में कंगना की लाखों की डिस्को ड्रेस चर्चा में

कान्स में एक पार्टी के दौरान कंगना का डिस्को लुक बेहद खास रहा था और उससे भी ज्यादा उनके डांस मूव्स. कंगना के डांस वीडियो के बाद अब उनकी इस पार्टी में पहनी गई ड्रेस भी चर्चाओं में हैं. और इसकी वजह है ड्रेस की कीमत.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

Advertisement

कान्स में सोनम कपूर, ऐश्वर्या राय के अलावा कंगना रनौत के लुक और वीडियोज खूब छाए रहे. कान्स में एक पार्टी के दौरान कंगना का डिस्को लुक भी बेहद खास रहा और उससे भी ज्यादा उनके डांस मूव्स. कंगना के डांस वीडियो के बाद अब उनकी इस पार्टी में पहनी गई ड्रेस भी चर्चाओं में हैं. और इसकी वजह है ड्रेस की कीमत.

कंगना बोलीं- मुझे पागल बुलाते थे लोग, इस फिल्म से दूर होगी गलतफहमी

कान्स में एक पार्टी के दौरान कंगना को सीक्वेंस ड्रेस में एक नाइट क्लब में देखा गया था. इस दौरान कंगना पार्टी में फनी डांस मूव्स करती दिखीं थीं.

~Disco Queen~ in @halpernstudio Styled by @lornamcgeee HMU: @brendondegee . . #greygooselife #queenatcannes #kanganaatcannes #cannes2018

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

Advertisement

Serving major realness in @halpernstudio and @louboutinworld all set for the Grey Goose party. . . HMU: @brendondegee Styling: @lornamcgeee & @edwardlalrempuia #greygooselife #kanganaatcannes #greygooseindia #cannes2018

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

कान्स में जिम सरभ ने सुनाया रेप वाला जोक! हंस कर यूं फंसी कंगना

बता दें पार्टी में अपने इस खास लुक के लिए कंगना रनौत ने halpern studio की पार्टी कलैक्शन की ड्रेस को चुना. हालांकि कंगना की बाकी कान्स अपीयरेंस के आगे ये ड्रेस कुछ खास नजर नहीं आई.  Bollywoodlife.com में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंगना ने इस डिस्को ड्रेस के लिए डेढ़ लाख रुपये से भी ज्यादा रुपये खर्च किए हैं. इस ड्रेस की कीमत 1,89,160 रुपये बताई जा रही है. halpern studio ने इस ड्रेस को इंस्टाग्राम पर शोकेस भी किया है.

@Brownsfashion After Midnight collection in store now. Image featuring the amazing @Aymelinevalade

A post shared by Halpern (@halpernstudio) on

Advertisement
Advertisement