कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म ने 2 दिन में 26.85 करोड़ कमाए हैं. ये कंगना के करियर में सबसे बड़ी शुरुआती ओपनिंग है. कंगना की मूवी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ठाकरे को पछाड़ दिया है. ठाकरे, मणिकर्णिका के साथ ही रिलीज हुई थी. पीरियड ड्रामा मणिकर्णिका का टिकट खिड़की पर चलना कंगना रनौत के करियर के लिए काफी अहम था. अब इसकी शुरुआती ग्रोथ से कंगना काफी खुश नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस की बहन रंगोली ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें कंगना अपने भांजे के साथ नजर आ रही हैं. boomerang वीडियो में कंगना अपने भांजे पृथ्वीराज के साथ बलून से खेलती दिख रही हैं. वीडियो काफी क्यूट हैं. कंगना की खुशी देखते ही बनती है. वे अपने भांजे के काफी करीब हैं. पिछले दिनों मणिकर्णिका की स्क्रीनिंग के दौरान भी कंगना अपने भांजे के साथ स्पॉट की गई थीं.
Current mood !!! #extraordinarywordofmouth #ManikarnikaQueenofJhansi ♥️ pic.twitter.com/wLBxys8leg
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) January 26, 2019
मणिकर्णिका, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान पर आधारित है. बता दें कि 1857 की क्रांति में अंग्रेजों से संघर्ष करते हुए कंगना रनौत शहीद हो गई थीं. मणिकर्णिका में कंगना ने झांसी की रानी की भूमिका निभाई है.
मणिकर्णिका में फैंस, कंगना की उम्दा अदाकारी की तारीफ कर रहे हैं. मूवी को क्रिटिक्स और दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक्शन सीन्स में कंगना ने जबरदस्त काम किया है. पूरी मूवी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. बता दें, मणिकर्णिका को कंगना के करियर की सबसे महंगी मूवी कहा जा रहा है. फिल्म का बजट 100-125 करोड़ है. फिल्म के तीसरे दिन 20 करोड़ के आसपास कमाई करने का अनुमान है.
#Manikarnika crosses $ 1 mn from international markets... Total till Sat [26 Jan 2019]: $ 1.071 mn [₹ 7.61 cr]...
Thu $ 117k
Fri $ 438k
Sat $ 516k
North America [$ 398k] and UAE-GCC [$ 360k] have performed best. #Overseas
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 27, 2019
View this post on Instagram
Advertisement
मणिकर्णिका ओवरसीज में भी अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म ने ओवरसीज में अब तक 7.09 करोड़ कमाए हैं. एक ओर कंगना की मूवी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, वहीं फिल्म को लेकर को-डायरेक्टर क्रिश ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कंगना के खिलाफ बयान दिए हैं. जिसमें एक्ट्रेस पर शूटिंग के दौरान हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है.
क्रिश ने लगाए कंगना पर आरोप
View this post on Instagram
View this post on Instagram
क्रिश ने कहा- फिल्म का पहला पोस्टर जिसमें डेट थी, उसमें मेरा नाम था. इसके बाद टीजर आया, उसमें मेरा नाम था, लेकिन उस तरह से नहीं, जिस तरह पिछली फिल्मों में ये रहा. मेरा नया नाम लिखा था- राधा कृष्णा जगरलामूदी जिसे मैं कभी यूज नहीं करता. जब मैंने इसे बदलवाना चाहा तो कंगना नाराज हो गईं. जब मैंने कंगना से नाम में छेड़छाड़ की बात की तो वे बोलीं आपने मुझे सोनू सूद के एपिसोड में मदद नहीं की थी, आपको अभी जरूरत है तो आए हो. वे मुझ पर चिल्लाने लगीं.''