दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक 10 जनवरी को रिलीज होने वाली हैं. मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म की कहानी एसिड अटैक सर्वाइर की है. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी फिल्म के ट्रेलर को देखकर इस पर अपना रिएक्शन दिया है. कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है.
वीडियो में कंगना ने क्या कहा?
वीडियो में कंगना ने कहा- 'हाल ही में फिल्म छपाक का ट्रेलर देखा. फिल्म का ट्रेलर देखकर मुझे अपनी बहन रंगोली के साथ हुए हादसे की, उनके साथ जो एसिड अटैक हुआ उसकी सारी यादें ताजा हो गई. अपने और परिवार के खातिर मेरी बहन रंगोली की हिम्मत मुझे हर मुश्किल हालात से पंगा लेने के लिए प्रेरित करती है. उसकी मुस्कुराहट ही मुझे दर्द से पंगा लेने की वजह देती है.'
'आज मैं और मेरा परिवार मेघना गुलजार और दीपिका को धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने इस मुद्दे पर फिल्म बनाई. अटैक से जूझ रहे उन जाबांज हौसलों को हिम्मत मिलेगी जो अपनी जिंदगी से हार मान बैठे हैं. इस फिल्म से उन दरिंदों के मुंह पर तमाचा पड़ा है, जो अपनी हरकत में तो कामयाब हो गए. पर अपने इरादों में नहीं.'
The pain still lingers. Our family thanks team #chhapaak for a story that needs to be told! @deepikapadukone @meghnagulzar @foxstarhindi pic.twitter.com/drKN3i6GSP
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) January 8, 2020
कंगना ने कहा- 'जिस चेहरे को बिगाड़कर उन्होंने किसी हिम्मत को तोड़ दिया था. आज इस फिल्म से वो हर चेहरा खिल उठेगा. और जीत जाएगी जज्बों की खूबसूरती. आशा करती हूं इस नववर्ष में तेजाब की बिक्री पर पंगा हो. ताकि ये देश एसिड अटैक फ्री हो सके. अंत में टीम छपाक को मेरी ओर से बहुत सारी शुभकामनाएं.'
वीडियो शेयर करते हुए रंगोली ने लिखा- दर्द अभी भी बना हुआ है. हमारी फैमिली टीम छपाक को धन्यवाद करती है उस कहानी के लिए जिसे लोगों को बताने की जरूरत थी. बता दें कि रंगोली चंदेल भी एसिड अटैक सर्वाइवर हैं.