scorecardresearch
 

कंगना के बर्थडे पर बहन रंगोली ने शेयर की बचपन की तस्वीर, लिखा स्पेशल मैसेज

कंगना रनौत के बर्थडे पर उनकी बड़ी बहन रंगोली चंदेल ने कंगना की बचपन की तस्वीर शेयर की है और उन्हें इमोशनल पोस्ट लिख कर विश किया है.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

Advertisement

बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत 32 साल की हो गईं. इस मौके पर उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने इस खास मौके पर छोटी बहन को विश किया है. रंगोली ने ट्विटर पर इमोशनल पोस्ट लिखा है और कंगना की बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.

रंगोली ने कंगना के बचपन की तस्वीर शेयर की. तस्वीर में कंगना काफी क्यूट नजर आ रही हैं. रंगोली ने कैप्शन में लिखा- ''उसकी आत्मा फूलों से बनी है. तभी उसने इंसानी रूप लेने के लिए बसंत का महीना चुना. इसी महीने में सारी धरती फूलों के रूप में हंसती है. बहन को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. बेहद प्यार.''

View this post on Instagram

Nepotism,Pay Parity or sexism, #KanganaRanaut questioned them all & changed the narrative of the Industry! She has the highest single day collections for a female oriented film (Manikarnika),max 100+ cr female led films and 3 National Awards! Queen indeed. #HappyBirthdayKangana

Advertisement

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

बता दें कि कंगना अपनी बड़ी बहन के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. हाल ही में जब मणिकर्णिका के डायरेक्शनल राइट्स को लेकर फिल्म के डायरेक्टर्स कंगना और कृष के बीच में विवाद हुआ तो रंगोली अपनी बहन के सपोर्ट में आईं. इसके अलावा रंगोली के बेटे के साथ भी कंगना की तस्वीरें सामने आती रहती हैं. कंगना फ्री टाइम, बहन के साथ बिताना पसंद करती हैं.

फिल्मों की बात करें तो साल 2019 में रिलीज कंगना की फिल्म मणिकर्णिका ने जोरदार कमाई की. फिल्म में कंगना, रानी लक्ष्मीबाई का रोल प्ले करती नजर आईं. कंगना के पास और भी कई सारी फिल्में हैं. हफ्ते भर पहले ही वे अपनी आगामी फिल्म मेंटल है क्या के प्रमोशन के लिए तमिल नाडु के कोयंबटोर गई हुई हैं. फिल्म में वे राजकुमार राव के अपोजिट एक्टिंग करती नजर आएंगी. इसके अलावा उनके पास अभी फिल्म पंगा भी है. इस फिल्म का निर्देशन अश्वनी अय्यर तिवारी कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement