scorecardresearch
 

जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने पर बोलीं कंगना, 'धर्म आपको सशक्त बनाता है'

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने के फैसले पर अपना बयान दिया है.

Advertisement
X
कंगना रनौत और जायरा वसीम
कंगना रनौत और जायरा वसीम

Advertisement

पिछले दिनों सीक्रेट सुपरस्टार फेम जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने वाले फैसले ने लोगों को चौंका दिया था. बॉलीवुड से लेकर पॉलीटिकल सेलिब्रिटीज तक ने जायरा के फैसले पर कमेंट्स किए. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इस मामले पर कमेंट किया है.

जजमेंटल है क्या के सॉन्ग लॉन्चिंग के मौके पर जब कंगना से जायरा वसीम मामले पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'ये आपकी जिंदगी को पूरा करना चाहिए और अगर आपको लगता है कि आपकी जिंदगी पहले से ही पूरी है (सफल है), तो आपके आसपास और भी बहुत सारे काम हैं. अपने परिवार और दोस्तों की मदद करें. कावेरी सूख रही है. यहां बहुत कुछ है करने को. इसलिए काम करें और कोशिश करें और अपने आसपास के माहौल को पूरा करें. किसी भी धर्म की जरूरी मूलभूत आवश्यकता आपको सशक्त बनाना है, न कि आपको अलग करना.'

Advertisement

View this post on Instagram

Mad!! #JudgementallHaiKya is coming. Watch this space for more!! 😈😈 @zeemusiccompany @balajimotionpictures #TrustNoOne

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

बता दें कि दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्मों से पहचान पाने वाली जायरा वसीम ने कुछ दिनों पहले बॉलीवुड छोड़ने का फैसला सुनाया था. इसके पीछे उन्होंने अपने धर्म को वजह बताई थी. उनके इस फैसले पर एक्ट्रेस रवीना टंडन, दंगल डायरेक्टर नितेश तिवारी, एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मिले-जुले रिएक्शंस दिए थे.

View this post on Instagram

#KanganaRanaut in her #Queen avatar for the new #SwagSong by @badboyshah. #JudgementallHaiKya

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में कंगना की फिल्म जजमेंटल है क्या का ट्रेलर जारी किया गया था. फिल्म में कंगना के किरदार को लेकर हर तरफ चर्चा है. इसके अलावा कंगना, अश्व‍िनी अय्यर तिवारी की फिल्म पंगा की भी तैयारी कर रही है. इसमें कंगना ने एक कबड्डी प्लेयर का रोल निभाया है. यह फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी. इसके अलावा कंगना ने अपनी अगली एक्शन फिल्म धाकड़ की भी अनाउंसमेंट कर दी है.

Advertisement
Advertisement