2014 में आई विकास बहल की फिल्म क्वीन के साथ ही कंगना रनौत ने अपने करियर में लंबी छलांग लगाई थी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली थी. इसके अलावा कंगना को फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड भी मिला था. ये फिल्म कंगना के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब कंगना ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी थी तो उन्हें इस फिल्म की स्क्रिप्ट बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. उन्होंने एक शो पर बताया - 'सिर्फ मैं ही नहीं जिसने भी उस फिल्म की स्क्रिप्ट को पढ़ा था तो उसने ये ही कहा था कि फिल्म की कहानी तो बेहद बकवास है.'
उन्होंने आगे कहा 'क्वीन सब लोगों के लिए एक पार्टी की तरह थी. फिल्म के डायरेक्टर काफी बड़े प्रोड्यूसर है. मैं उनके ही शब्दों को दोहराना चाहूंगी. उन्होंने कहा था - "कंगना, इस फिल्म को लेकर ज्यादा स्ट्रेस मत लो. ये काफी मजेदार होने जा रहा है." वो इतने बड़े प्रोड्यूसर थे कि उनकी असली आइडेंडी ही प्रोड्क्शन थी और वो उस फिल्म को ज्यादा गंभीरता से नहीं ले रहे थे.'
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कंगना ने कहा कि क्वीन को बनाने का प्रोसेस काफी अलग था और ऐसा उन्होंने पहले नहीं देखा था. कंगना ने कहा - 'वो एक बेहतर फिल्म में तब्दील हो गई लेकिन चीजें खराब भी हो सकती थी. लेकिन फिल्म के डायरेक्टर हर चीज़ के लिए तैयार थे. वो एक छोटे बजट की फिल्म थी और उनकी तरफ से कुछ खास दांव पर नहीं लगा था. मेरा भी कुछ दांव पर नहीं था क्योंकि मेरा करियर तो अच्छे दौर से भी नहीं गुजर रहा था.'
View this post on Instagram
गौरतलब है कि कंगना मणिकर्णिका के बाद फिल्म 'मेंटल है क्या' में नज़र आएंगी. इस फिल्म को नेशनल अवार्ड विनर प्रकाश राव कोवेलामुड़ी बना रहे हैं. ये एक थ्रिलर होगी जो मानसिक बीमारी पर आधारित होगी. फिल्म में राजकुमार राव भी लीड रोल में है. ये फिल्म 29 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है.