बॉलीवुड में नेपोटिज्म के मुद्दे को उठाने वाली कंगना रनौत ने के एक्स बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन का कहना है कि नेपोटिज्म पर होने वाली बहस ओवररेटेड है. अध्ययन ने साल 2008 में अनिल देवगन की फिल्म से डेब्यू किया था. उनका कहना है कि मुझे पहली फिल्म मेरी काबिलियत पर मिली थी.
मशहूर एक्टर शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, काम हमेशा आपको हुनर देखकर ही मिलता है. मुझे भी पहली फिल्म मेरी मेरिट देखकर मिली, मेरे पापा शेखर सुमन ने कोई मदद नहीं की थी. अध्ययन ने कहा, पहली फिल्म में मुझे अजय देवगन के अपोजिट रोल मिला था. उस फिल्म के लिए कई ऑडिशन से गुजरने के बाद मेरा नाम फिल्म हाल ए दिल के लिए फाइनल हुआ था. मुझे कभी याद नहीं आता है कि मेरे परिवार के किसी सदस्य ने इसमें मदद की. अध्ययन इन दिनों वेब सीरीज में काम करने की प्लानिंग कर रहे हैं. अपने प्लान रिवील करते हुए एक्टर ने बताया, मैं दो वेबसीरीज में काम कर रहा हूं. एक में बतौर एक्टर और दूसरे में बतौर डायरेक्टर काम चल रहा है.
नेपोटिज्म से पहले एक्टर अध्ययन ने कंगना रनौत पर आरोप लगाते हुए मीटू मूवमेंट पर बीते साल एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा है- बहुत सारे लोग मुझसे मेरी मीटू स्टोरी शेयर करने को कह रहे हैं. क्षमा चाहता हूं. जब दो साल पहले ये किया तो मुझे शर्मिंदगी और अपमान मिला. मेरे माता-पिता जिन्हें मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं, उन पर नेशनल टीवी पर अश्लील कमेंट किए गए. आपको अपने दर्द और बुरे अनुभव को साझा करने का अधिकार है. जिन्होंने मेरा समर्थन किया उन्हें दिल से शुक्रिया. मुझे खुशी है कि ये पल उन्हें मौका दे रहा है, जिनके साथ ये हुआ है. कंगना से जब एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान अध्ययन की मीटू स्टोरी के बारे में पूछा गया तो वे देर तक हंसती रहीं. इसके बाद उन्होंने कहा- "मुझे उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा."
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अध्ययन के पर्सनल लाइफ की बात करें तो इन दिनों एक्टर Splitsvilla 11 की कंटेस्टेंट मायरा मिश्रा को डेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरें दोनों के रिलेशनशिप का प्रूफ दे रही हैं. वैसे अध्ययन ने ऑफिशियली अपने रिश्ते के बारे में कभी नहीं बोला लेकिन मायरा कई बार अध्ययन संग रिलेशन पर इंटरव्यूज में बता चुकी हैं.