scorecardresearch
 

बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से बढ़ रही है मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी, कमाए 80 करोड़

Manikarnika box office collection इस शुक्रवार को कोई बड़ी मूवी रिलीज नहीं हो रही है. इसका फायदा कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी को मिल सकता है. इसने 2 हफ्तों में 80 करोड़ कमा लिए हैं.

Advertisement
X
कंगना रनौत (फोटो: इंस्टाग्राम)
कंगना रनौत (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

कंगना रनौत का ड्रीम प्रोजेक्ट कही जा रही मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी बॉक्स ऑफिस पर धीमी गति के साथ आगे बढ़ रही है. फिल्म ने दो हफ्तों में भारतीय बाजार में 80.95 करोड़ की कमाई कर ली है. धमाकेदार शुरुआत के बावजूद ओपनिंग वीकेंड के बाद मणिकर्णिका की कमाई सुस्त नजर आ रही है. जो कमाई के रुझान आ रहे हैं उसके मुताबिक़ दूसरे हफ्ते में मणिकर्णिका 100 करोड़ के नजदीक जाते नजर नहीं आ रही है.

तीसरे हफ्ते में किसी बड़ी फिल्म की रिलीज नहीं है. ऐसे उम्मीद है कि मणिकर्णिका को इसका फायदा मिल सकता है. हालांकि उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक और एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की मौजूदगी में यह बिल्कुल तय भी नहीं है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने मणिकर्णिका के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस आंकड़े साझा किए हैं. इसके मुताबिक़ दूसरे हफ्ते में मणिकर्णिका ने शुक्रवार को 3.50 करोड़, शनिवार को 5.25 करोड़, रविवार को 6.75 करोड़, सोमवार को 2.25 करोड़ और मंगलवार को 2.05 करोड़ की कमाई की. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर कंगना रनौत की टीम ने वर्ल्डवाइड बिजनेस का आंकड़ा शेयर भी किया है. हर भाषा में मणिकर्णिका की वर्ल्डवाइड कमाई 115 करोड़ हो चुकी है. मणिकर्णिका के दो हफ्ते के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों में वीकेंड के कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं वीक डेज में कमाई सुस्त हो रही है. विक्की कौशल की उरी ने भी कंगना की फिल्म की कमाई पर असर डाला है.

View this post on Instagram

She dreamt of freedom and she fought for freedom⚔️ Watch her story unfold with #Manikarnika! #ManikarnikaInCinemas: m.p-y.tm/manikarnika Thanks for the love so far ❤️ Let's take her story everywhere and inspire the world! #KanganaRanaut @lokhandeankita @DirKrish @shariqpatel @KamalJain_TheKJ #Prasoonjoshi_ @ShankarEhsanLoy @ZeeStudios_ @neeta_lulla @shankar.mahadevan @edwardsonnenblick @mohdzeeshanayyub #VijeyandraPrasad

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

View this post on Instagram

The Queen Stuns as she gets ready to be a showstopper for Anushree Reddy at #LakmeFashionWeek2019 #LFWSR19 Styled by @stylebyami #KanganaRanaut

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

View this post on Instagram

The legacy of the bravest warrior, queen and mother will live on⚔ Watch #Manikarnika in cinemas this Friday! Book now: http://m.p-y.tm/manikarnika #KanganaRanaut @lokhandeankita @DirKrish @shariqpatel @KamalJain_TheKJ #prasoonjoshi @ShankarEhsanLoy @zeestudiosofficial @zeemusiccompany @neeta_lulla @senguptajisshu @mohdzeeshanayyub @mishtichakravarty @itstahershabbir @unnatiidavara #ManikarnikaTheQueenOfJhansi #ManikarnikaOn25thJan #ManikarnikaThisFriday

Advertisement

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

इस शुक्रवार को कोई बड़ी मूवी रिलीज नहीं हो रही है. इसका फायदा कंगना को मिल सकता है. मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी के पास 1 और हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई करने का मौका है. 14 फरवरी को रणवीर सिंह की गली बॉय रिलीज हो जाएगी. गली बॉय की वजह से मणिकर्णिका के लिए चौथे हफ्ते कमाई का स्कोप कम होगा. देखना होगा कि आने वाले 1 हफ्ते में कंगना की फिल्म भारतीय बाजार में 100 करोड़ कमा पाती है या नहीं. 

Advertisement
Advertisement