scorecardresearch
 

आसमान से जमीन पर पहुंची कंगना रनौत की मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी, 5वें दिन कमाई सुस्त

मणिकर्णिका : डी क्वीन ऑफ़ झांसी की बॉक्स ऑफिस पर कमाई धीमी हो गई है. बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत के बावजूद मूवी की कमाई में इतनी गिरावट सरप्राइजिंग है.

Advertisement
X
कंगना रनौत (फोटो: इंस्टाग्राम)
कंगना रनौत (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

कंगना रनौत के ड्रीम प्रोजेक्ट मणिकर्णिका : डी क्वीन ऑफ़ झांसी की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग वीकेंड के बाद कमाई धीमी हो गई है. हालांकि फिल्म ने 5वें दिन 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. पहले तीन दिन में शानदार कमाई के बाद अचानक से आई गिरावट मेकर्स के लिए चिंताजनक है. अच्छे रिव्यू और बॉक्स ऑफिस पर सफलतम शुरुआत के बाद मूवी का ये हाल सरप्राइजिंग है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने मूवी की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. इसके मुताबिक़ मणिकर्णिका ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अच्छे फीडबैक के बावजूद मूवी का बिजनेस बंटा हुआ है. कुछ सर्किट में फिल्म अच्छा कर रही है. लेकिन कुछ सर्किट में कमाई की रफ्तार धीमी है. भारतीय बाजार में फिल्म ने शुक्रवार को 8.75 cr, शनिवार को 18.10 cr, रविवार को 15.70 cr, सोमवार को 5.10 cr, मंगलवार को 4.75 cr कमाए. तीनों भाषाओं में मणिकर्णिका ने के 5 दिन का कलेक्शन 52.40 करोड़ रुपए है.

Advertisement

अच्छी ओपनिंग के बाद शनिवार के बाद से मूवी की कमाई का ग्राफ लगातार गिर रहा है. मंगलवार को फिल्म ने 4 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया है, जो निराशाजनक है. अगर ऐसी ही गिरावट बरकरार रही तो फिल्म के लिए बजट निकालना मुश्किल रहेगा. कंगना की मूवी का बजट 100-150 करोड़ के करीब बताया जा रहा है. 1 फरवरी को सोनम कपूर की ''एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा'' रिलीज हो रही है. इसकी रिलीज से मणिकर्णिका के कलेक्शन पर और संकट आ जाएगा. फिल्म की स्क्रीन्स भी कम हो जाएंगी.

View this post on Instagram

Jaipur-based @amrapalijewels created 955 jewellery pieces for @team_kangana_ranaut’s directorial debut film, Manikarnika. Read all about the finer details of the majestic collection via the link in our bio. . . . #kanganaranaut #manikarnika #fashion #jewellery #bollywood #jewellery #bling #traditionaljewellery #jewelry #ring #diamond #jewellerytrends #gold #highjewellery #instajewels #rings #earrings #necklace #luxuryjewels #luxuryspends #luxurybuys #blackbookindia #fashion #instafashion #jewelleryfashion #everydayjewellery #bridal

A post shared by BlackBook India (@blackbookindia) on

ऐसे में कंगना की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना मुश्किल होगा. शुरुआती बिजनेस को देखकर लगा था कि मूवी 100 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी. दूसरी तरफ, मणिकर्णिका की कमाई को उरी और ठाकरे से भी नुकसान पहुंचा है. 11 जनवरी को रिलीज हुई उरी ने 150 करोड़ कमा लिए हैं. ये फिल्म कंगना के लिए सबसे बड़ा संकट बनकर उभरी है. वहीं बाल ठाकरे की बायोपिक की रिलीज ने महाराष्ट्र-मुंबई में कंगना मणिकर्णिका की कमाई को बाधित किया है.

Advertisement

View this post on Instagram

Witness the story of a warrior queen who fought for her country⚔ #KanganaRanaut @anky1912 @DirKrish @shariqpatel @KamalJain_TheKJ @prasoonjoshi_ @ShankarEhsanLoy @ZeeStudios_ @ZeeMusicCompany #Manikarnika #ManikarnikaIllustration https://pkverdicts.blogspot.com/2019/01/manikarnika-queen-of-jhansi-sword-of.html

A post shared by PK (@pkverdicts) on

देखना होगा कि मणिकर्णिका शुक्रवार तक कितना कलेक्शन निकाल पाती है. उधर, रिलीज के बाद से फिल्म को लेकर विवाद है. को-डायरेक्टर क्रिश और बाकी स्टारकास्ट के साथ कंगना का विवाद चरम पर है. 

Advertisement
Advertisement