राजकुमार राव और कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'मेंटल है क्या' 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसका निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनर तेलुगू फिल्ममेकर प्रकाश कोवेलामुडी ने किया है. कंगना की ये फिल्म अपने अजीबों गरीब पोस्टर्स की वजह से लोगों का ध्यान खींच रही है. अब मूवी के पोस्टर्स और टाइटल पर मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट्स ने कड़ी आपत्ति जताई है. सोशल मीडिया पर फिल्म को ट्रोल भी किया जा रहा है.
मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि मूवी का टाइटल दिमागी बीमारी को कलंकित कर रहा है और पोस्टर इसे साबित भी कर रहे हैं. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, "इंडियन साइकिएट्रिक सोसायटी (IPS) ने गुरूवार को सेंसर बोर्ड, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और पीएमओ को लेटर लिखा है. जिसमें फिल्म के टाइटल पर आपत्ति जताई गई है."
Here s why we need to #Bridgethegap in all aspects with regards to #Mentalhealth scenario in India. upcoming movie #mentalhaikya -the name, the images super triggering and loaded with stigma @netshrink @AnantBhan @chibberratna @VijayNallawala @mentalhealthind @healthcollectif . pic.twitter.com/DHGhfUF2CN
— Smriti Joshi (@SmritiSawhney) April 17, 2019
IPS को फिल्म का टाइटल मेंटल डिसऑर्डर और व्यक्ति को भेदभावपूर्ण, कलंक, अपमानजनक और अमानवीय तरीके से प्रोजेक्ट करता है. डॉक्टर्स की मांग है कि फिल्म के टाइटल को बदला जाना चाहिए और उन सभी चीजों को सेंसर करने को कहा है जो कि दिमागी रूप से बीमार मरीजों के अधिकारों का हनन करती हो. डॉक्टर्स का ग्रुप मेकर्स द्वारा ये सभी बदलाव ना करने पर PIL दाखिल करने की प्लानिंग भी कर रहा है.
ट्विटर पर भी टाइटल और पोस्टर्स के खिलाफ अभियान छिड़ा है. एक डॉक्टर ने लिखा, "मुझे लगता है प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स और एक्टर्स हमें भरोसा दिलाए कि ये फिल्म दिमागी बीमारी को कलंकित नहीं कर रही है और इसे मिसरिप्रेजेंट नहीं कर रही है."
I wish the producers , directors and actors including @pklovemodi @RajkummarRao
and #KanganaRanaut would reassure us that the film isn't increasing stigma or misrepresenting mental illness... https://t.co/ILwUSXncnp
— Dr Milan B (@milantheshrink) April 17, 2019
दूसरे डॉक्टर ने लिखा, "देश में जिन लोगों को असल में दिमागी बीमारी है वे अपने इलाज के लिए मेंटल और साइको शब्द की वजह से संघर्ष कर रहे हैं. इस तरह का टाइटल रखना असंवेदनशील है. मेरा इसे बदलने का अनुरोध है."
People with real mental health issues are struggling to get treatment, because of the stigma with words like ‘MENTAL’, ‘PSYCHO’. It is highly insensitive to have title like #MentalHaiKya I humbly request to change the title @RajkummarRao #KanganaRanaut
— Dr. Pavan Sonar 🇮🇳 (@PavanSonar) April 17, 2019
>@SmritiSawhney Precisely the gripe I had even with the title #MentalHaiKya. The poster does not help the cause either. The layperson would not be able to differentiate between 'mentally ill' and 'Mental'. Those with #mentalillness are often called 'mental' in a derogatory way. https://t.co/SWhdqdNB0P
— Vijay Nallawala (@VijayNallawala) April 17, 2019
बता दें कि फिल्म क्वीन के बाद मेंटल है क्या में राजकुमार राव और कंगना रनौत की जोड़ी फिर से साथ आ रही है. पहले इस फिल्म में करीना कपूर को कास्ट किया जाना था. लेकिन उन्होंने बोल्ड कंटेंट के चलते इसे करने से मना कर दिया था.